Jdñews Vision….
*देवी सत्तम्मा, मरिडिमम्बा का वार्षिक मेला*देवी के जन्मदिन के अवसर पर विशेष तीर्थ महोत्सव*.*पीले केसर चढ़ाते हजारों भक्त…
*भक्तों को प्रसाद वितरण..अन्न समाराधना*
सिंहाचलम. 14 मार्च। श्री सत्तम्मा की माता मरिडिमम्बा अम्मावरी, जिन्हें 14 गांवों के लोगों की सीमा देवी के रूप में पूजा जाता है, सिम्हाद्रि नाथ की बहन का वार्षिक मेला शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ष परम्परागत रूप से आयोजित होने वाला यह उत्सव इस वर्ष मंदिर समिति के तत्वावधान में भव्य रूप से मनाया गया। सुबह-सुबह देवी को भोग लगाकर पूजा-अर्चना की गई, तत्पश्चात कतार में लगे श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के देवी के दर्शन का अवसर प्रदान किया गया। कई गांवों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने देवी को हल्दी और केसर चढ़ाया तथा आहुतियां दीं। मंदिर समिति ने सुविधाएं मुहैया कराई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा प्रसाद वितरण व अन्य पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के मानद अध्यक्ष गंतला श्रीनु बाबू हैं, और अध्यक्ष पी वेंकट राव हैं। संयुक्त सचिव बलीरेड्डी श्रीनिवास राव और उद्योगपति बी.वी. कृष्ण रेड्डी। अन्य लोगों ने देवी को नये वस्त्र अर्पित किये। सुबह से लेकर रात तक भक्तों को देवी के दर्शन का अवसर दिया गया तथा इस अवसर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सजावट से देवी का विशेष श्रृंगार किया गया। देवी के दर्शन करने वालों में कई पार्षद एवं गणमान्य लोग शामिल थे।