Breaking News

स्व0 कुँवर विक्रम सिंह कैनवस वाल टूर्नामेन्ट का किया गया आयोजन **

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा।
तहसील ब्यूरो चीफ
अमर चन्द्र कसौधन
श्री बानगढ़ देवी मन्दिर मनकापुर।

** मंगल भवन स्टेट मनकापुर की शिवाली सिंह (बहिनी साहब ) द्वारा भाई की स्मृति में स्व0 कुँवर विक्रम सिंह कैनवस वाल टूर्नामेन्ट का किया गया आयोजन **

** हि0 यु0 वा0 के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने स्व0 कुँवर विक्रम सिंह कैनवस वाल टूर्नामेन्ट का किया उद्घाटन **

** महमूद पुर टीम ने अपने प्रतिद्वंदी रामपुर टीम को 63 रनों से किया पराजित **

मनकापुर/ गोण्डा: :  स्वर्गीय कुंवर विक्रम सिंह कैनवस बाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता (2025) का आयोजन महादेवा खेल प्रांगण (बनकटवा) मनकापुर मे आयोजित की गयी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश (उपाध्यक्ष ) अशोक कुमार सिंह रहे। और अध्यक्षता प्रदीप कुमार सिंह (फौजी) ने की।

स्वर्गीय कुँवर विक्रम सिंह कैनवस बाल
टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि (हिंदू युवा वाहिनी) प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया।

सर्व प्रथम टूर्नामेंट प्रतियोगिता में रामपुर टीम एंव महमूद पुर टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।

महमूद पुर टीम के खिलाड़ियों ने टाँस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए (179) रन का स्कोर बनाकर आल आउट हो गये।

दूसरी पारी में रामनगर टीम के खिलाड़ियो ने (116) रन बनाया।

पहली टीम महमूद पुर ने दूसरी टीम राम नगर को (63) रनों से हरा कर विजयी घोषित किये गये।

स्वर्गीय कुँवर विक्रम सिंह कैनवस बाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का (मंगल भवन) स्टेट मनकापुर शिवाली सिंह ( बहिनी साहब) द्वारा अपने भाई कुँवर विक्रम सिंह की याद (स्मृति ) में आयोजित की गयी।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान (महादेवा) शोभाराम, प्रदीप सिंह (फौजी),कमेटी अध्यक्ष संजय मोदनवाल (एडवोकेट), (उपाध्यक्ष) कुक्कू सिंह, (कोषाध्यक्ष) विजय चौहान, समाज सेवी जग्गी राम पटेल, रवि सिंह, अरविन्द सिंह, रविन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, सिद्धार्थ सिंह, नितेश पाण्डेय, संग्राम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजन सिंह, राजेश सिंह (विशेन), मिक्की गुप्ता, उमेश सिंह, देवीप्रसाद, मायाराम, बलराम,समेत दर्जनों ( के,वी,एस), कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About admin

Check Also

यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में आज बारिश से भारी तबाही की आशंका, IMD का अलर्ट

Jdñews Vision….. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लू से राहत मिली है. यूपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *