Breaking News

न्यूज हब इनसाईट और छत्तीसगढ प्रखर पत्रकार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में मूर्खाधिराज सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया…

Jdñews Vision….

रणजीत सिंह की रिपोर्ट…

न्यूज हब इनसाईट और छत्तीसगढ प्रखर पत्रकार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में मूर्खाधिराज सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। रविवार को ईदगाह चौक स्थित प्रेस ट्रस्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे छत्तीसगढ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा विनय पाठक को मूर्खाधिराज की उपाधि से सम्मानित किया गया वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित समाज सेविका डा उज्जवला कराडे और शिवसेना नेत्री रेवती यादव को मूर्खेश्वरी की उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली को भोकवानंद, वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त तिवारी को जोजवानंद और वरिष्ठ पत्रकार रवि शुक्ला को मूर्खानंद की उपाधि देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान कवियित्री सोमप्रभा तिवारी ने श्रृंगार रस से जुड़े गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया वहीं कवि सुरेश पैगवार ने हास्य व्यंग्य की कविताए सुनाकर लोगों को लोटपोट कर दिया। शहर के उदीयमान बाल कलाकार मास्टर तनिष्क वर्मा के गीतों ने सभी उपस्थित लोगों को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर अतिथियों ने इस रंगारंग आयोजन की सराहना करते हुए इस सफल आयोजन के लिए न्यूज हब इनसाईट केयर फाउंडेशन के डायरेक्टर पंकज खंडेलवाल को बधाई दी। पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा , प्रदेश उपाध्यक्ष डब्बू ठीकुर , कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा , कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ,प्रदेश सचिव सुधीर तिवारी, राजेंद्र सक्सेना , सतीश बाटवे , अनीश गंधर्व, कमलेश लव्हात्रे, यू मुरली राव , कमल दुसेजा , हीराजीराव सदाफले, जीतेंद्र पोर्ते, चंद्रकांत निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

मंदिर में चोरी करने वाला शातिर चोर सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में…

Jdnews Vision…. रणजीत सिंह की रिपोर्ट बिलासपुर (छ.ग.) : : मंदिर में चोरी करने वाला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *