Jdnews Vision….
(सन्तोष कुमार गुप्ता)
गोरखपुर: : कौड़ीराम: : गगहा थाना क्षेत्र के बस्तुपार व पाण्डेयपार के सन्निकट फोरलेन पर गलत साइड से स्विफ्ट डिजार नंबर यूपी 61 aa 8100 कौड़ीराम से बड़हलगंज की तरफ गलत लेन में घुस गई बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ मोरंग लदी लारी ट्रक जा रही थी अचानक ट्रक के सामने आ जाने के कारण दोनों गाड़ियों में भिड़ंत हो गई। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि रात लगभग 11 और 12 के बीच में गलत साइड से स्विफ्ट डिजायर ड्राइवर गाड़ी लेकर घुस गया स्विफ्ट डिजार में कोई इंडिकेटर नहीं जल रहा था ना कोई लाइट जल रही थी।कार जैसे ही मेरे सामने आई उसे बचाने के चक्कर में मेरी गाड़ी पलट गई तथा उसमें पीछे साइड से ठोकर लग गई स्वीफ्ट डिजायर चला रहा व्यक्ति गाड़ी में अकेले ही था चोटिल हो गया।घायल को गोरखपुर जिला अस्पताल रात में स्थानीय डॉक्टर ने रेफर कर दिया ।