गोंडा जेडी न्यूज़ विजन
हरीश गुप्ता जिला संवाददाता***
गोंडा : : राजकीय आईटीआई गोंडा में नोडल प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने निजी आईटीआई का समीक्षा बैठक किया किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त किया और प्रवेश लेने पर भी चर्चा किया कि अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को आईटीआई में प्रवेश पंजीयन कराना चाहिए इसके लिए सभी लोग तेजी से प्रचार प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का प्रवेश हो सके और अपरेंटिस कर रहे प्रशिक्षु को स्टाइपेंड देने के लिए कहा एवं योगा दिवस कार्यक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराया बताया अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं योगा दिवस में समय से उपस्थित होकर योगा दिवस में प्रतिभाग करें समीक्षा बैठक में विजय कुमार फोरमैन हरीश पटेल अरविंद कुमार हनुमंत लाल पांडे हरीश गुप्ता आदि निजी आईटीआई के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य मौजूद रहे।