Breaking News

यातायात पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई….

Jdnews Vision….

(सन्तोष कुमार गुप्ता)

*यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 1097 वाहनों का एम वी एक्ट में किया चालान….

केके

गोरखपुर: :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया ।

अभियान के क्रम में अपंजीकृत,बिना लाइसेंस व नाबालिग ऑटो/ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध शहर/देहात क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 471 ऑटो/ई-रिक्शा चालकों को चेक किया गया ।

जिसमें 13 ऑटो को बिना परमिट, 27 अपंजीकृत ऑटो/ई-रिक्शा तथा 31 ऑटो/ई-रिक्शा को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाते हुए पाये जाने पर यातायात यार्ड लाकर एम0वी0 एक्ट की धारा के अन्तर्गत सीज की कार्यवाही की गयी ।

इसके अतिरिक्त एम०वी०एक्ट के विभिन्न धाराओं में 103 ऑटो चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। अभियान के क्रम में ही शहर के विभिन्न चौराहों/तिराहों पर नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों के विरूद्व अभियान चलाया गया, जिसमें 11 वाहनों को टो करके यातायात यार्ड लाया गया एवं 91 चार पहिया तथा 163 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया । शहर क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर कुल 1097 वाहनों के विरुद्ध एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।

About admin

Check Also

दिन में अंतिम संस्कार, दूसरी ओर रात में पत्नी ने दिया बेटे को जन्म….

Jdnews Vision… महराजगंज : :  चौक थाना क्षेत्र के सिहुली परसा गांव में एक ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *