Breaking News

अटल आवास मकान एवं मोटर सायकल पर आग लगाने वाले 2 बदमाष सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में*

Jdñews Vision….

रणजीत सिंह की रिपोर्ट….

बिलासपुर (छ.ग.): : थाना क्षेत्र बिलासपुर अशांति फैलाने वाले के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस का प्रहार….

*अटल आवास मकान एवं मोटर सायकल पर आग लगाने वाले 2 बदमाष सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में…

*छत में शराब पीने से मना करने पर क्षुब्ध होकर आरोपियो ने नषे के हालात में दिया घटना को अंजाम…

*घटना के महज 3 दिनों के भीतर अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश….

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक प्रार्थी अनिल दास मानिकपुरी पिता स्व. मोहनदास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष निवासी निखिल आश्रम अटल आवास बहतराई का दिनांक 22.04.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रात्रि में अपने वाहन स्कूटी को पार्किंग के जगह पर पड़ोसियों के गाड़ी के साथ खड़ी किया था, रात्रि करीब 02.30 बजे पड़ोसी घनश्याम प्रसाद शर्मा ने आवाज देकर जगाया कि गाड़ी में आग लग गया है तब वह उठकर देखा तो सीढ़ी के नीचे रखे इसका स्कूटी एवं पड़ोसियां के मोटर सायकल में आग जल रहा था, एवं आसपास के बिजली तार मीटर एवं अन्य सामान भी जल रहे थे, जिसे पड़ोसियों के साथ मिलकर रेत मिट्टी डालकर बुझाये हैं, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहनों में आग लगाकर क्षति पहुंचाया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर आगजनी कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया, आगजनी के जांच पर अटल आवास के अन्य ब्लाक में रहने वाले समीर महरोलिया एवं सन्नी निषाद दोनो मिलकर घटना कारित करना पाये जाने पर घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह(भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये, जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर, बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल, सी.एस.पी. सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल आरोपियों की पतासाजी हेतु भेजा गया, जिनके द्वारा निखिल अटल आवास में आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर समीर महरोलिया बताया कि दिनांक 21.04.2025 के रात्रि में अपने साथी सन्नी निषाद के साथ अटल आवास के छत में शराब पीकर नीचे उतर रहे थे तभी अनिल दास मानिकपुरी एवं उसकी पत्नि ऋतु श्रीवास्तव छत में शराब पीने के लिए मना कर रहे थे, जिससे गुस्से में आकर दिनांक 22.04.2025 के रात्रि में आकर सीढ़ी पास रखे 4 नग मोटर सायकल में आग लगाना स्वीकार किये जिससे आरोपी समीर महारोलिया एवं सन्नी निषाद को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

About admin

Check Also

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने किया PM मोदी की तारीफ… कहा- बेहतर सैन्य रणनीति से पाकिस्तान को मिला सटीक जवाब…

कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *