Breaking News

*तखतपुर में नया राशन दुकान खोलने 20 मई तक आवेदन आमंत्रित*

Jdñews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट….

बिलासपुर, 07 मई : :  तखतपुर विकासखण्ड की 17 ग्राम पंचायतों में पीडीएस राशन दुकान संचालित के लिए 20 मई 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक आवेदक अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय तखतपुर की खाद्य शाखा में उक्त तिथि तक आवेदन दे सकते हैं। सहकारी सोसायटियां, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत अथवा अन्य सहकारी उपभोक्ता सोसायटियां आवेदन की अर्हता रखते हैं। खाद्य निरीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत विचारपुर, जोगीपुर, करनकापा, विन्ध्यासर, सैदा, जूनापारा, सकर्रा, पुरेना, घानापार, उड़ेला, कोडापुरी, केकराड़,गनियारी, विजयपुर, सकेरी, बूटेना एवं घुटकू में एक-एक राशन दुकान आवंटित किया जाना है। विस्तृत जानकारी एवं शर्ते आदि का अवलोकन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय, तखतपुर में अवलोकन किया जा सकता है।

About admin

Check Also

बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु चौक चौराहे पर किए जा रहे हैं संरचनात्मक सुधार..

Jdñews Vision…. रणजीत सिंह की रिपोर्ट… बिलासपुर*बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु चौक चौराहे पर की जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *