Breaking News

उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द, बकरीद-कांवड़ यात्रा के चलते लिया गया फैसला ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

लखनऊ : :  प्रदेश सरकार ने आगामी बकरीद, सावन और कावड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां 31 जुलाई 2023 तक रद्द कर दी हैं. इस दौरान विशेष परिस्थितियों में विभागाध्यक्ष से अनुमति के बाद ही पुलिसकर्मी छुट्टी पर जा सकेंगें।

दोनों त्योहारों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
बकरीद, जिसे ईद-उल-अधा के नाम से भी जाना जाता है, एक मुस्लिम त्योहार है जो धू अल-हिज्जा महीने के 10वें दिन मनाया जाता है. कावड़ यात्रा एक हिंदू तीर्थयात्रा है जो सावन के महीने में की जाती है. यात्रा के दौरान, भक्त गंगा नदी से जल अपने स्थानीय मंदिरों में ले जाते हैं. वहीं जुलाई में मुहर्रम है. ये सभी त्योहार बड़े त्योहार हैं. इन्हीं को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल की गई हैं. सरकार ने कहा है कि दोनों त्योहारों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है.

उत्तर प्रदेश पुलिस में रद्द हुई छुट्टियां, DGP ने जारी किए आदेश०००

DGP विजय कुमार ने बकरीद, मोहर्रम, कांवड़ यात्रा और श्रावण मास को देखते हुए 31 जुलाई तक यूपी पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

इस दौरान विशेष परिस्थितियों में विभागाध्यक्ष से अनुमति के बाद ही छुट्टी पर जा… pic.twitter.com/DSwHDXcn6X

About admin

Check Also

मानव को अपने कुल को तारने हेतु प्रहलाद जैसी भक्ति करनी चाहिए** पं हरीलालशास्त्री…

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा तहसील व्यूरो चीफ मनकापुर अमर चन्द कसौधन श्री बानगढ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *