Breaking News

जयपुर में निर्जला एकादशी पर शराब बांटना पड़ा भारी, ‘लप्पू सचिन’ समेत 7 गिरफ्तार…

JDNEWS VISION..

(संवाददाता हितेश कुमार जोशी)

जयपुर :  :जयपुर में निर्जला एकादशी पर शराब बांटने के मामले में सीएम भजनलाल शर्मा के आदेश पर पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लप्पू सचिन समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है जयपुर में निर्जला एकादशी के दिन सड़कों पर शराब बांटे जाने के मामले में सीएम भजनलाल शर्मा के सख्त रुख के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लप्पू सचिन समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जयपुर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की है. आरोपियों की गिरफ्तारी अलग-अलग जगह से की गई है.
पुलिस ने माना है कि निर्जला एकादशी के दिन सड़कों पर सरेआम शराब का वितरण किए जाने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उस दिन तमाम लोग व्रत रहते हैं और सड़कों पर जगह-जगह ठंडे पानी व शरबत का वितरण किया जाता है. गौरतलब है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी नाराजगी जताई थी. उन्होंने पुलिस को इस बारे में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. सीएम भजन लाल शर्मा के सख्त रुख के बाद जयपुर पुलिस इस मामले में एक्शन में आई और ताबड़तोड़ कार्रवाई की.
छह अन्य लोगों को भी किया गया है गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लप्पू सचिन ने यूट्यूब-फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सड़कों पर शराब बांटी थी और उसका वीडियो बनाया था. आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर आए थे, जबकि शराब को उन्होंने एक ऑटो पर रखा था. पुलिस ने आरोपियों की स्कॉर्पियो कार को भी जब्त कर लिया है. इस मामले में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लप्पू सचिन के साथ ही उसकी टीम के छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.शराब के साथ दी गई थी नमकीन वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि वाहनों को रोक-रोककर लोगों को गिलास में शराब बांटी जा रही थी. कई लोगों को शराब के साथ नमकीन भी दी गई थी. इस मामले में जयपुर शहर के मानसरोवर थाने में केस दर्ज किया गया है.
जयपुर पुलिस ने कार्रवाई के प्रेस नोट के साथ ही एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के फेर में जन भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही उन्हें जेल भी भेजा जाएगा. लोगों को कानून के खिलाफ कोई काम नहीं करने की सलाह दी गई है।

About admin

Check Also

धुरीपारा मंगला में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही

  बिलासपुर (छ.ग.) : : धुरीपारा मंगला में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध बिलासपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *