Jdnews vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट
बिलासपुर (छ.ग.) : : महिला संबंधी अपराध पर सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
*आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
*रिपोर्ट के 8 घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार
*आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने दिनांक 17.06.2025 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका जान पहचान अभिषेक बघेल के साथ वर्ष 2023 में हुआ था, जिससे मोबाईल से बातचीत करते थे जो तुम्हे पसंद करता हूं कहते हुये शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर दैहिक शोषण किया है, अब शादी करने से इन्कार कर रहा है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय(शहर), बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी अभिषेक बघेल को रिपोर्ट के महज 8 घंटों के भीतर विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।