जेडी न्यूज विज़न..
रणजीत सिंह की रिपोर्ट….
◆ *पु.स. केन्द्र मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ*02* *24 घंटे के भीतर शत प्रतिशत सम्पत्ति बरामद
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी निखिल पाटले चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.06.2025 को मै रात्रि करीब 11 बजे रोजाना की तरह दुकान का बिकी रकंम एक काला कलर के बैग में रखकर दुकान के काउंटर में रखने के सो गया सुबह दिनांक 17.06.2025 को करीब 05.00 बजे उठा दुकान में रखा बिकी नगदी रकम करीब 75,000 रूपये मेरे रखे हुये स्थान पर नही मिला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
अपराध कायमी पश्चात् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) द्वारा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक अनुविभाग मस्तूरी लालचन्द मोहले के मार्ग दर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुये पुसके प्रभारी मल्हार ओंकारधर दीवान द्वारा टीन गठित कर प्रकरण में चोरी गई सम्पत्ति की पतासाजी प्रारंभ की गयी। प्रकरण के संदेही विधि से संघर्त्तरत् बालक के कब्जे में रखा नगदी रकम 65 हजार रूपयें एवं चोरी के पैसे से खरीदी की गई मोबाइल जप्त किया गया विधि से संघर्सरत् बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड पेश किया गया है।