Breaking News

दिव्यांग खिलाड़ी अभिजीत के सपने को साकार करने में उद्योगपति श्री अग्रवाल ने की 51 हजार रूपये किया मदद***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

-एडीएम ने सौंपा माता श्रीमती सखुजा को चेक०००
बिलासपुर : : शहर के 17 वर्षीय दिव्यांग युवा खिलाड़ी अभिजीत सखुजा ने राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन चैम्पियनशीप में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। श्री अभिजीत मई 2024 में पेरिस में आयोजित पैरालिम्पिक में हिस्सा लेना चाहते है। उनके इस सपने को साकार करने के लिए शहर के उद्योगपति एवं समाज सेवी श्री मनोज अग्रवाल ने पहल की है। श्री अग्रवाल ने अभिजीत को 51 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए चेक जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार को सौंपा, जिसे एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी ने अभिजीत की माता श्रीमती सुदीक्षा सखुजा को आज जिला कार्यालय में सौंपा। अभिजीत फिलहाल पेरिस में होने वाले पैरालिम्पिक के लिए लखनऊ में बैडमिण्टन की ट्रेनिंग ले रहे है। एडीएम ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए अभिजीत और उनकी माता को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अभिजीत अपने उम्दा खेल प्रदर्शन से आगे भी इसी प्रकार छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करेंगे।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ से प्रीति सोनी की रिपोर्ट

About admin

Check Also

आंध्र प्रदेश राज्य के कोप्पुला वेलामा और गवारा निगमों के अध्यक्षों ने संभाली जिम्मेदारी ..

*आंध्र प्रदेश राज्य के कोप्पुला वेलामा और गवारा निगमों के अध्यक्षों ने संभाली जिम्मेदारी* – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *