Breaking News

खराब प्रगति के जिम्मेदार अधिकारियों पर जिलाधिकारी हुए सख्त ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-मुख्यमंत्री के नवीन विकास कार्यों की मूल्यांकन एवं अनुश्रवण की 37 बिन्दुओं के प्रारूप को लेकर की समीक्षा बैठक०००
– खराब प्रगति के ज़िम्मेदार अधिकारियों के सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी हुए सख्त, डीपीओ, आईसीडीएस के प्रमुख सचिव को पत्र लिखने का निर्देश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जारी किया गया शो कॉस नोटिस  ०००
लखनऊ : :- मुख्यमंत्री के संशोधित नवीन 37 प्रारूप  की समीक्षा को लेकर गुरूवार को  जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रट में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम
क्रियान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी जनपद लखनऊ की कार्यक्रमवार एवं संकेतकवार ग्रेडिंग की प्रगति के आधार पर सबसे कम प्रगति वाले संकेतकों से संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई।
डीएम ने बैठक के दौरान आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तिकरण सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा करने पर ज्ञात हुआ कि कुल 1618 विद्यालयों के सापेक्ष 1435 विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किया जा चुका है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये कि इस वर्ष के अन्त तक सभी विद्यालयों का कायाकल्प कराना सुनिश्चित किया जाये।बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना की समीक्षा भी की गयी जिममे विभाग ग्रेड प्राप्त हुआ है। वही जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सिकरौली और नगराम में वाटर सप्लाई योजनान्तर्गत पेयजल की व्यवस्था के साथ ही दो अन्य परियोजनाओं पर शासन से द्वितीय किश्त जारी किये जाने के बाद भी कार्य को पूरा नहीं कराए गया। इस सम्बन्ध में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/नोडल अधिकारी को कोई जानकारी  नहीं होने के कारण शो कॉस नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इसके बाद ज़िलाधिकारी द्वारा  आईसीडीएस /मनरेगा, पंचायतीराज एव आईसीडीएस विभाग के कन्वर्जेन्स के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण की भी समीक्षा की गई। समीक्षा में ज्ञात हुआ कि 13 आंगनबाड़ी के सापेक्ष शतप्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जा चुका है। उक्त के साथ संज्ञान में आया कि ष्ठक्कह्र ढ्ढष्टष्ठस् द्वारा  पोषण अभियान में गलत रिपोर्टिंग के कारण प्रगति खराब हुई है जिसका प्रभाव ज़िले की रैंकिंग पर पड़ा है। इस सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ष्ठक्कह्र ढ्ढष्टष्ठस् के विरुद्ध उनके प्रमुख सचिव को पत्र लिखने का निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की अनिवार्य रूप से सभी संबंधित अधिकारी बैठको में प्रतिभाग करेगें। किसी विशेष परिस्थिति में जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति के उपरांत ही सहायकों को बैठक में प्रतिभाग के लिये भेजा जाए। उन्होंने कहा कि कतिपय विभागो द्वारा बिना स्वय परीक्षण किए ही रिपोर्ट फीड कर दी जाती हैं। जिससे की जनपद की सही प्रगति प्रदर्शित नहीं हो पाती है। सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति पूर्ण परीक्षण के उपरांत ही ऑनलाइन फीड करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य रूप से  मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ एवं अन्य जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
——————————————————–
जिलाधिकारी ने आज सरोजनीनगर तहसील के न्यायपंचायत कुरौनी के ग्राम नीवां में रबी 2023 की गेंहू की फसल की क्राप कटिंग का शुभारम्भ किया।
ज़िलाधिकारी द्वारा किसानों के साथ स्वयं गेंहू की फसल की कटाई की। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से बातचीत कर उन्हें विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।

About admin

Check Also

डीएम नेहा शर्मा की सख्ती से गोवंश संरक्षण अभियान में आई तेजी…

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन… हरीश गुप्ता जिला संवाददाता… लापरवाह अधिकारियों को डीएम ने दी हिदायत, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *