Breaking News

हेरीटेज एरिया को सौंदर्यीकरण कराये जाने के लिए मण्डलायुक्त ने दिये निर्देश

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : हेरीटेज एरिया के सभी भवनों को कलर कोडिंग, बाउण्ड्री, डिजाईनिंग एक मॉडल में कराये जाने को लेकर मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने शुक्रवार को कैसरबाग चौराहे व हेरीटेज एरिया के साज-सज्जा के सम्बन्ध में बैठक किया। इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, कन्सलटेंसी के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कैसरबाग चौराहा के रोटरी का कार्य और चौराहे की साज-सज्जा लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम व आर्कीटेक्चर द्वारा संयुक्त टीम बनाकर चौराहे के प्रत्येक चीज को चिन्हित करेंगे कि किस बिल्डिंग में फसाद लाइट लगायी जानी है एवं किस स्थान की होर्डिंग्स हटायी जानी है। इसके अतिरिक्त जो भी अतिक्रमण हटने हैं व किसको किस प्रकार से अपनी बिल्डिंग को व्यवस्थित(मेनटेन) रखनी है, इससे सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सर्वे करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
जैकब ने कहा कि लेसा विभाग, पुरातत्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित हेरीटेज एरिया को विकसित करने में जो भी बाधा उत्पन्न हो रही है, उसके दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों के साथ आगामी मंगलवार को बैठक आयोजित की जायेगी। हेरीटेज एरिया मास्टर प्लान के अर्न्तगत छतर मंजिल से लेकर इमामबाड़ा तक तथा सम्पूर्ण हेरीटेज एरिया के प्रत्येक बिल्डिग को साज-सज्जा के मद्देनजर क्या कार्य कराये जाने हैं (चाहे सरकारी हो अथवा प्राईवेट बिल्डिंग) एक मॉडल के तहत सभी भवनों की साज-सज्जा की जायेगी। उन्होंने कहा कि हेरीटेज क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के साथ बात करके कार्य आगे कराया जा रहा है।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *