Breaking News

बीकेटी ब्लाक में दो दिवसीय जलजीवन प्रशिक्षण अभियान का आयोजन ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
बीकेटी / लखनऊ : : राजधानी बख्शी का तालाब  में विकासखंड मुख्यालय के सभागार  में प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए दो दिवसीय जलजीवन प्रशिक्षण अभियान शुरु किया गया ।
जलजीवन मिशन की शुरुआत 15 अगस्त 2019 को दिल्ली के लालकिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी।इस मिशन के अंतर्गत यह लक्ष्य स्थापित किया गया है कि 2024 तक भारतवर्ष के ग्रामीण क्षेत्रों 15.70 हजार करोड़ घरों में पानी पहुंचाया जाएगा।
इस मिशन के लिए 3.60 लाख करोड़ रुपए का फंड स्वीकृत किया गया है। उत्तर प्रदेश में 2 लाख करोड़ का बजट केंद्र सरकार और 1.60 लाख करोड़ का बजट राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस मिशन के अंतर्गत प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर स्वच्छ पेयजल नल के द्वारा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। प्रति व्यक्ति रोजाना 3-7 लीटर पीने के पानी का उपयोग किया जाता है लेकिन एक व्यक्ति का एक दिन का खाना पैदा करने में 2000-5000 लीटर पानी लगता है। इस परियोजना में ग्राम निवासियों को शामिल करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि आपने ग्राम की पानी की जरूरत को स्थानीय निवासियों से ज्यादा अच्छा कोई नहीं समझ सकता इसलिए ग्राम के लिए कौन सी योजना ज्यादा कारगर होगी वो ग्राम के निवासी है अच्छे से समझ सकते है।पूरी प्रथ्वी में 97.5त्न पानी समुद्र में नमक के रूप में और मात्र 2.5त्न ताजा पानी है।जैसे आप सभी ग्रामीणों की वजह से 2 अक्टूबर 2019 को भारतवर्ष खुले में शौच मुक्त हो गया है।ऐसे ही आप ही लोगों की मदद से 2024 तक  हर घर नल का सपना भी साकार किया जाएगा।अत: आप सभी जिम्मेदार नागरिकों से निवेदन है कि आपको दी जा रही जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण रूप से करे और जल जीवन मिशन को सफल बनाएं।प्रत्येक ट्रेनर को ये सभी प्वाइंट अपनी ट्रेनिंग में बताने ही है।।फीडबैक में अगर किसी प्रतियोगी से यह जानकारी मिलती है कि ये बाते उन्हें नहीं बताई।
जीवन में स्वच्छ हवा के बाद शुद्ध जल सबसे अधिक इतिहास में यह पहली बार हुआ। भारत के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा लाल किले कीपाचीर से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक द्वार को नियमित आधार पर पेयजल उपलब्ध करने वाली घरेलू कनेक्शन की योजना जल जीवन मिशन’ (जे.जे.एम) की घोषणा की गई ।जल जीवन मिशन के तहत शहर में हर घर नल से जल के अन्तर्गत पंचायत के निर्वाचित ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता, को अबतक प्रशिक्षण दिया गया है और 15 जुलाई तक सभी लेखपाल, रोजगार सेवको को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर राज्य मास्टर टेनर डा0 पंकज कुमार सैनी और प्रवक्ता मास्टर टेनर नन्दिनी,कोर्डिनेटर  पंकज सैनी केशव, शिखर , रोमी तिवारी,प्रधान,डीडीसी सदस्य, रोजगार सेवक,
ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, समाज कल्याण अधिकारी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *