Breaking News

गढ़ी खास में कब्रिस्तान की ज़मीन पर कब्जे का मामला : : जिलाअधिकारी के आदेशों का भूमाफिया दबंग उड़ा रहे हैं धज्जियां****

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

रायबरेली  : : जनपद में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी खास गांव में एक ऐसा मामला आया है जोकि,गढ़ी के प्रधान के द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर कर रहे,अवैध कब्जे को लेकर जब ग्रामीणों के,विरोध करने पर अपना दल से पूर्व विधानसभा बछरावां से प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रावत के द्वारा ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी गई हैं,और गंदी गंदी गाली देते हुए कहां कि चाहे तुम लोग जो जो करना चाहे कर लो हमारा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है हम कब्जा करके रहेंगे जो करना है सूत्रों द्वारा यह पता चला है कि यह मामला त्रिपुला के समीप गढ़ी का है तभी ग्रामीणों ने,सैकड़ों की संख्या में देर रात भाग कर जिला अधिकारी कार्यालय चौखट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है ग्रामीणों ने बताया कि भूमाफिया लक्ष्मीकांत रावत जो बछरावां विधानसभा से अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है वह अपने गुर्गों के साथ मिलकर कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन कब्जा वा प्लाटिंग करने की कोशिश में है, जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उसने अपने गुर्गों के साथ मिलकर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी है और गंदी गंदी गालियां भी दी है इसी बात से नाराज ग्रामीणों में आक्रोश मैं आकर,सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसकी सूचना पाते ही मौके पर कई थानों की फोर्स सहित तहसीलदार पहुंच गये अधिकारियों ने ग्रामीणों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाने का अनुशासन दिया है देखना है कि भाजपा सरकार में क्या भू माफियाओं के ऊपर चाबुक चलता है या इस मामले को ठंडे बस्ते में डालते हुए अधिकारी भीअपना हाथ बचाते हैं क्योंकि यह मामला आज के 1 साल पहले एक बार और हुआ था जिसमें एसडीएम सदर गई थी लेकिन इस मामले को किस तरह रफा-दफा कर दिया गया इसका किसी को पता ही नहीं चला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है की इस सरकार में भू माफियाओं पर बुलडोजर चलेगा लेकिन उनके आदेशों का धज्जियां उड़ा रहे हैं जिले के अधिकारी लोग , अब इस पर जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव क्या एक्शन लेती हैं न्याय के इंतजार में गढ़ी ग्राम सभा की जनता इंतजार कर रही है।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *