Breaking News

26 जुलाई को कबीरधाम जिले के रणवीरपुर में “भरोसे का किसान सम्मेलन” ये दिगज्ज नेता रहेंगे मौजूद ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

( *गणेशदत्त राजू तिवारी की* *रिपोर्ट)*

कवर्धा : :-26 जुलाई 2023 दिन बुधवार को कबीरधाम जिले ग्राम रणवीरपुर में “भरोसे का किसान सम्मेलन” का आयोजन रखा गया है। भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार व क्षेत्र के किसानो के समस्याओं के निराकरण के लिए यह कार्यक्रम आयोजित है।
कार्यक्रम में मंत्री टी. एस. सिंहदेव (उप मुख्यमंत्री छ. ग. शासन), मो. अकबर (वन पर्यावरण आवास मंत्री छ. ग. शासन), जयसिंह अग्रवाल(राजस्व व आपदा प्रबंधन), राजेश्री महंत रामसुंदर दास (अध्यक्ष गौ सेवा आयोग), बैजनाथ चंद्राकर(अध्यक्ष अपेक्स बैंक),थानेश्वर साहू(अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग),ममता चंद्राकर (विधायक पंडरिया वि. स.), आशीष छाबड़ा (विधायक बेमेतरा), छन्नी साहू(विधायक खुज्जी), रामकुमार पटेल (अध्यक्ष शाकम्भरी बोर्ड), नवाज खान (अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव) व क्षेत्र निगम, मंडल, आयोग, एवं प्राधिकरण के साथ अन्य नेतागण मंच पर मौजूद रहेंगे।
सुबह 11 बजे से शिव कुमार तिवारी का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। लगभग दोप. 1 बजे मंत्रियो के आगमन का समय है।
उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम के आयोजक व समन्वयक अर्जुन तिवारी(महामंत्री छ. ग. कांग्रेस कमेटी) ने दी और क्षेत्रवासियो, जिलेवासियों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।

About admin

Check Also

लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण-क्यूसीएफआई…

आरआईएनएल विशाखापत्तनम स्टील प्लाट *लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण-क्यूसीएफआई विशाखापत्तनम चैप्टर द्वारा आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *