***जेडीन्यूज़ विज़न ***
विशाखापत्तनम : : जिला समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार की सुबह अनुश्रवण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनता से अनुरोध प्राप्त करके जिला कलक्टर डा. ए मल्लिकार्जुन ने शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन डीआरओ श्रीनिवासमूर्ति ने दिया। अनुश्रवण मेंआरडीओ हुसैन साहब, यूसीडी पीडी पपिनायडू, जिला पदाधिकारी व अन्य शामिल हुए।