Breaking News

श्रद्धांजलि शहीदों को समर्पित करते हुए एक जोरदार यात्रा

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन…

हरीश गुप्ता जिला संवाददाता…

गोंडा : : सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों में सबसे छोटे साहबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह द्वारा किए गए समाज एवं राष्ट्र के हित के लिए बलिदान पर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य , मंडल अध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा के नेतृत्व में आज 23 दिसंबर को करदा चौराहे से बंधवा चौराहे तक गुरु गोविंद सिंह के बेटों की शहादत को याद करते हुए बाबा जोरावर सिंह अमर रहें बाबा फतेह सिंह अमर रहे के नारो के साथ अपनी श्रद्धांजलि शहीदों को समर्पित करते हुए एक जोरदार यात्रा निकाला तत्पश्चात चौराहे पर मुख्य अतिथि नीरज मौर्य ने बताया कि किस प्रकार सन 1705 ईस्वी में शहीद हो गए गुरु गोविंद सिंह के बेटों बाबा जोरावर सिंह और सबसे कम उम्र के बाबा फतेह सिंह उम्र मात्र 6 वर्ष जिन्होंने मुगल आक्रांता वजीर खान के यातनाओं को सहते हुए इस्लाम धर्म को ना अपनाने के अपने फैसले पर अटल रहते हुए दीवार में चुनना स्वीकार किया और हिम्मत नहीं हारी उसके तत्पश्चात वजीर खान के तमाम यातनाएं देने के बाद जब उनके हृदय को परिवर्तित नहीं कर पाए तो राजकुमारों का गला काटने का बाई आदेश दिया और इतिहास के पन्ने में सबसे कम उम्र के शहीदों में बाबा फतेह सिंह और जोरावर सिंह सिख धर्म के सबसे पवित्र शहीदों में से एक के रुप में हम सबके ह्रदय में विराजमान हो गए आज उनको याद करते हुए जिला पदाधिकारी सचिन वाल्मीकि जी कार्यक्रम संयोजक अजीत पांडे ,मंडल उपाध्यक्ष दुष्यंत गोस्वामी जी शक्ति केंद्र संयोजकक्रमशः सचिन श्रीवास्तव , बलकरन सिंह , श्री हरीश तिवारी , शुभम सिंह ,मंडल मंत्री मनोज तिवारी , पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र बक्स जगन्नाथ तिवारी महामंत्री स्वतंत्र सिंह जैसे भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त किया और बाबा जोरावर सिंह के उसे बलिदान को याद करते हुए भारत के अस्मिता की रक्षा का संकल्प लिया।

About admin

Check Also

बालक वर्ग में आदित्य कुमार व बालिका वर्ग में सपना यादव बने दौड़ में चैंपियन…

Jdnews Vision… (संतोष कुमार गुप्ता) – पूर्वांचल पब्लिक स्कूल कौड़ीराम में आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *