Jdnews Vision…
(संतोष कुमार गुप्ता)
– पूर्वांचल पब्लिक स्कूल कौड़ीराम में आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता
/ गोरखपुर / गजपुर बाजार : पूर्वांचल पब्लिक स्कूल कौड़ीराम में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सीनियर वर्ग में आदित्य कुमार ने प्रथम व सीनियर बालिका वर्ग में सपना यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ई. आरके मिश्रा ने कहा शिक्षा के साथ खेलकूद छात्र को स्कूल में अपनेपन की भावना महसूस कराते हैं। जानकी मिश्रा ने कहा ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं। इससे छात्रों की रूचियाँ पहचानी जा सकती है। प्रतियोगिता में ब्लू, रेड, ग्रीन एवं येलो हाउस के जूनियर व सीनियर्स बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रबंधक रजनीश मिश्रा, प्रधानाचार्य जयंती मिश्रा ने भी संबोधित किया।
—————-
यह रहा परिणाम
सब जूनियर 60 मीटर दौड़ बालक वर्ग सूर्यांश यादव, बालिका वर्ग काम्या।
सब जूनियर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग राज मौर्य, बालिका वर्ग तमन्ना पांडेय। जूनियर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग अंश राज गौड़, बालिका वर्ग अंशिका पासवान।
जूनियर 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग अंकित पासवान, बालिका वर्ग शगुन मिश्रा।
सीनियर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग आशिफ अंसारी, बालिका वर्ग सपना यादव।
सीनियर 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग आदित्य कुमार, बालिका वर्ग सपना यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।