Jdnews Vision…
(सन्तोष कुमार गुप्ता)
गोरखपुर: : कौङीराम : : बांसगांव थाना क्षेत्र के धस्का गांव के बंद मकान से चोरों ने बर्तन, मोटर सहित पूरा मकान खंगाला दिया ।
धस्का निवासी बबलू श्रीवास्तव का पूरा परिवार गोरखपुर में मकान बनाकर रहता है। उनके धस्का स्थित मकान में ताला बंद रहता है। रविवार की शाम करीब तीन बजे के करीब हुआ परिवार के साथ घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो सारे कमरे के तारे टूटे हुए थे सामान बिखरा हुआ था गैस सिलेंडर, मोटर, बर्तन सहित लगभग एक लाख रुपए का सामान चोरी हो गया है। मकान के मालिक बबलू श्रीवास्तव ने बताया कि वह घर पर लगभग डेढ़ साल बाद आए हैं बीच में कई बार आए लेकिन बाहर से ही चले गए आज आए हैं तब देखे ताला टूटा हुआ था घर में सारा सामान बिखरा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दिया मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।