Breaking News

किसानों की समस्याओं को लेकर सिस्टम सुधार संगठन ने किया पैदल मार्च * दिया ज्ञापन ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***

आगरा : : किसानों की समस्याओं को लेकर सिस्टम सुधार संगठन ने पैदल मार्चकरते हुए किया तहसील मुख्यालय का घेराव किया तथा सौंपा ज्ञापन .. लंबित मांगों तथा समस्याओं के समाधान तथा किए गए अतिक्रमणों पर तहसील प्रशासन द्वारा हर बार गलत व फर्जी रिपोर्ट देकर अतिक्रमण को बचाने तथा किसानों का शोषण करने के संबंध में 7 सूत्री मांगों को लेकर सिस्टम सुधार संगठन ने लक्ष्मी टेंट हाउस बरहन रोड कस्बा एत्मादपुर से लेकर तहसील मुख्यालय तक पैदल मार्च किया तथा तहसील पहुंचकर धरना दिया, धरने के दौरान उपजिलाधिकारी महोदय श्री रतन सिंह जी धरना दे रहे किसानों से वार्तालाप करने पहुंचे, किसानों की उपजिलाधिकारी महोदय से वार्तालाप होने के पश्चात एवं संतुष्ट होने पर उपजिलाधिकारी महोदय को अपनी मांगों को लेकर एवं उनके समाधान के लिए अपना ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय को सौंपा, उपजिलाधिकारी महोदय ने संगठन को आश्वस्त किया कि हम वह कार्य नहीं करते हैं जिससे किसानों का शोषण हो, हमने पहले भी कई अतिक्रमणों हटवाया है तथा कई नहरों को निकलवाया है इस बार कंपनी द्वारा किसानों के सिंचाई की गूल पर जो दीवार लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है उसको अवश्य ही हटा दिया जाएगा तथा अन्य जो आपकी मांगे हैं उनका भी समाधान बहुत जल्द किया जाएगा, संगठन द्वारा भी स्पष्ट किया गया है कि यदि 7 सूत्री मांग जो ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन के समक्ष संगठन द्वारा रखी गई है यदि उनका समाधान 15 दिन के अंदर नहीं किया गया तो संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन मुडी चौराहा पर किया जाएगा , जिसकी जिम्मेदारी ब्लॉक तहसील तथा जिला प्रशासन आगरा की होगी | धरने को समर्थन देने पहुंचे पूर्व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह चौहान जी ने कहा कि किसानों की जो भी मांगे हैं उनका शासन प्रशासन तत्काल प्रभाव से समाधान करें तथा जो भी तहसील के अधिकारीगण गलत रिपोर्ट देकर रोमसंस कंपनी द्वारा किए गए अतिक्रमण को बचा रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई करते तो मुकदमा पंजीकृत किया जाए तथा उनकी सेवाएं समाप्त की जाए | किसान नेता सोमबीर यादव ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र का किसान बड़े स्तर पर तहसील एत्मादपुर का घेराव करेगा और तहसील के प्रमुख गेट पर ताला डालने का काम करेगा जिसके जिम्मेदारी तहसील प्रशासन एत्मादपुर की होगी |

संगठन की निम्नलिखित सात सूत्रीय मांग है _

(1) तहसील एत्मादपुर के गांव नवलपुर स्थित रोमसंस कंपनी द्वारा किसानों की सिंचाई की गूल पर अवैध रूप से दीवार लगाकर किए गए अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, जिससे कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके ।
(2). कंपनी द्वारा दीवार लगाकर किसानों की सिंचाई की गूल पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के संबंध में संगठन द्वारा दिनांक 27/12 /2022 को कमिश्नरी आगरा का घेराव किसानो द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉलिओं के साथ किया गया था, जहां पर मंडल आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा गया था तथा मंडल आयुक्त महोदय ने ज्ञापन के माध्यम से जो भी समस्याएं अवगत कराएं गई थी उनका समाधान के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार सिंह को निर्देशित किया था अपर जिलाधिकारी महोदय अजय सिंह जी ने पत्रांक संख्या 2545 को उपजिलाधिकारी एत्मादपुर को भेजा तथा निर्देशित किया कि जो भी पत्रांक 2545 में किसानों की समस्या है उनका समाधान किया जाए है तथा की गई कार्रवाई जांच रिपोर्ट कार्यालय भेजी जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया । पुनः एक बार फिर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर द्वारा दिनांक 27/2/2023 को अपर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया दिए गए, ज्ञापन को फिर अपरजिलाधिकारी महोदय ने पत्रांक संख्या 2563 के माध्यम से कार्यवाही तथा रिपोर्ट भेजने को कहा जिसके पश्चात उपजिलाधिकारी महोदय ने नायब तहसीलदार अजय कुमार शर्मा जी के नेतृत्व मे रोमसंस कंपनी द्वारा सिंचाई की गूल पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में कमेटी गठित की, गठित की गई कमेटी द्वारा वर्ष 2013-14 में तहसील प्रशासन द्वारा की गई जांच तथा हटाए गए अतिक्रमण को आधार नहीं बनाएगा और ना ही अभिलेखों के आधार पर जांच की गई बल्कि गलत तरीके से भ्रष्टाचार के चलते फर्जी जांच रिपोर्ट बनाकर बना दी और अतिक्रमण को बचाया गया संगठन व किसान चाहते है कि वर्ष 2013-14 में को गई जांच व की गई को कारवाई को जांच का आधार बनाया जाए तथा अभिलेखों में दर्ज गूल से अतिक्रमण को हटाया जाए, गूल आज भी मौके पर मौजूद है जिसमें पानी का संचालन होता है ऐसा ना होने की स्थिति में संगठन द्वारा बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
3. कंपनी द्वारा किए गए अतिक्रमण को बचाने में जो भी तहसील प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है उन सभी पर फर्जी रिपोर्ट बनाने तथा 2013-14 की जांच को नजरअंदाज करने तथा अभिलेखों में दर्ज गूल एवं मौके पर मौजूद गूल जिसमें पानी का जल प्रभाव हो रहा है पर किए गए अतिक्रमण को ना हटाने तथा गलत रिपोर्ट बनाने व उच्च अधिकारियों को गुमराह करने के लिए मुकदमा पंजीकृत करते हुए कानूनी कार्रवाई की है ऐसा ना होने के तरीके बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
4.एनएच2 कल्पना होटल के पीछे स्थित किसानों की सिंचाई की गूल को तहसील प्रशासन द्वारा गलत तथा फर्जी रिपोर्ट के आधार पर खत्म करने का आदेश जो दिया गया है उसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए इससे पूर्व भी दो बार किसानों की सिंचाई की गूल को खत्म कराने का प्रयास किया जा चुका है यदि किसानों की सिंचाई की गूल को खत्म किया गया तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन एत्मादपुर ब्लॉक प्रशासन एत्मादपुर की होगी । किसानों की सिंचाई की गूल को खत्म कराने का षड्यंत्र रोमसंस कंपनी का ही चल रहा है क्योंकि वह चाहता है कि ऐसा बांस ही ना रखो जिससे बांसुरी बने और बजे ।
(5). एत्मादपुर तहसील के गांव नगला हरिराम स्थित (मौजा खांडा) आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए तथा मनरेगा द्वारा आम रास्ते पर मिट्टी डलवाते हुए रास्ते को निकाला जाए जिससे कि गांव के लोगों को आने-जाने में सुगमता हो ।
(6). मुड़ी चौराहा से खंदौली जाने वाले मार्ग का तत्काल प्रभाव से नवीनीकरण कराया जाए, जिससे कि क्षेत्र के लोगों को आने जाने में असुविधा ना हो तथा कोई भी अपनी घटना घटित ना हो सके यह मार्ग बहुत ही जर्जर हो चुका है जिससे कि आए दिन अप्रिय घटनाएं घटित हो रही हैं तथा रास्ता जर्जर होने के चलते वाहनों की भी समय सीमा कम होती जा रही है बिना अभिलंब किए प्रमुख मार्ग का नव निर्माण किया जाए, अगर 15 दिन के अंदर इस मार्ग का निर्माण नहीं किया गया तो संगठन द्वारा मुड़ी चौराहा पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
(7). मुड़ी चौराहा से खंदौली मार्ग पर स्थित गांव बांस जोखी के पास से गुड़ा नेकपुर को जाने बाले मार्ग को तत्काल प्रभाव से बनाया जाए । जिससे कि गांव व पंचायत तथा क्षेत्र के लोगों को आने जाने में असुविधा ना हो, क्योंकि यह मार्ग कच्चा मार्ग है एवं गांव बांस जोखी के घरों से निकलने वाला पानी भी इसी मार्ग पर आकर भरता है, क्योंकि जो गांव है उसमें कोई भी सड़क के किनारे नाला नहीं है ओर नाला ना होने के चलते इस गांव का पानी आम रास्ते पर भरा रहता है और आम रास्ते के माध्यम से यह पानी इस मार्ग पर आकर भर जाता है यह मार्ग कच्चा होने की वजह से जब इस मार्ग से होकर वाहन गुजरते हैं तो गहरे गहरे गड्ढे हो जाते हैं और गहरे गड्ढे होने की वजह से पैदल भी लोग नहीं निकल पाते हैं जिससे भारी समस्या का सामना करना पड़ता है बिना विलंब किए आम रास्ते का निर्माण कराया जाए।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, किसान नेता सोमबीर यादव, किसान नेता लाखन सिंह त्यागी, किसान नेता भीमसेन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बीके सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री विशाल सिंह धाकरे, जिला संरक्षक चरण सिंह नेताजी, जिला अध्यक्ष युवा सुखबीर सिंह धाकरे, जिला महामंत्री गिर्राज सिंह नौहबार, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष टिंकू पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सविता, जिला उपाध्यक्ष पवन कांत रावत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्याम सोलंकी , जिला उपाध्यक्ष (युवा) अजीत उपाध्याय, विधानसभा अध्यक्ष रामू पंडित, ब्लॉक अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह त्यागी, विकास ठाकुर (नगर उपाध्यक्ष), बहिन प्रीति सिंह, योगेश ठाकुर, किसान नेता घनश्याम सिंह सिसोदिया, जुगेंद्र सिंह जादौन, अमरदीप सिंह जादौन , रामवीर सिंह जादौन , राधे तोमर, सचिन धाकरे , योगेश जादौन, करुआ यादव, बॉबी यादव, नीरज धाकरे, संतोष सविता, शैलेंद्र सिंह, विकास त्यागी, सीताराम सिंह, मानपाल सिंह, मनोज त्यागी, आदि समस्त सम्मानित गणमान्य जन एवं संघर्ष के साथी तथा किसान सरदारी उपस्थित रही |

About admin

Check Also

राजधानी लखनऊ में छात्रा समेत पांच ने फांसी लगा कर दी जान

Jdñews Vision…. लखनऊ : : राजधानी में छात्रा समेत चार लोगों ने जान दे दी। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *