Breaking News

करोड़ रूपये डकारने वाले जालसाज की पिटाई कर निवेशकों ने किया पुलिस के हवाले ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
० प्लाटिगं में पैसे लगाकर कई गुना कमाने का झांसा देकर करोड़ों रूपये की ठगी के आरोपी जालसाज को निवेशकों ने पकड़कर पिटाई के बाद किया मोहनलालगंज पुलिस के हवाले०००
मोहनलालगंज/ लखनऊ : :राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में प्लाटिगं में पैसे लगाकर कई गुना कमाने का झांसा देकर निवेशको से कई करोड़ो रूपये की ठगी कर आफिस बंद कर कई महीनो से फरार जालसाज नटवरलाल वैभव केला गुरूवार को पत्नी संग मोहनलालगंज तहसील के रजिस्टार आफिस में गुपचुप तरीके से एक प्लाट की रजिस्टार करने पहुंचा तो ठगी का शिकार आधा दर्जन पीड़ितो ने नटवरलाल व उसकी पत्नी को पकड़कर पिटाई के बाद कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।इस दौरान जालसाज व उसके साथियों ने पीड़ितो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी।चार पीड़ितो द्वारा दी गयी अलग-अलग तहरीर पर पुलिस आरोपी जालसाज पर धोखाधड़ी,जालसाजी,मारपीट,जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी है।हालाकि आरोपी जालसाज के पकड़े जाने की खबर पाकर अन्य पीड़ितो ने भी कोतवाली पहुंचकर जालसाज द्वारा हड़पी गयी रकम दिलाये जा?ने की मांग की। पहली शिकायत इकबाल अहमद निवासी मऊ मोहनलालगंज ने करते हुये बताया जालसाज वैभव केला ने प्लाटिगं में लाखो रूपये निवेश के बाद  करोड़ो रूपये कमाने का झांसा देकर उससे 70लाख रूपये ठग लिये,दूसरे पीड़ित विवेक सक्सेना निवासी कल्पना स्टेट थाना पीजीआई ने जालसाज पर खाते में साढे तीन लाख रूपये लेने के बाद भी प्लाट की रजिस्टार ना करने की तहरीर दी,तीसरी पीड़िता अपर्णा कुमारी निवासी इन्द्रपुरी कालोनी था?ना पीजीआई ने प्लाट की बुकिगं के नाम पर 70हजार रूपये लेने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी,चौथे पीड़ित महेन्द्र सिहं निवासी हरकंशगढी थाना मोहनलालगंज ने बताया जालसाज वैभव अकेला ने उससे 1बीघा 5बिस्वा  जमीन खरीदी थी जिसके एवज में 52लाख 70हजार की चेके दी थी,भरोसा कर उसने जमीन की रजिस्ट्री कर दी लेकिन सालो बीत जाने के बाद भी चेको से भुगतान नही हो सका।जिसके बाद उसका फोन बंद जाने लगा,आफिस पहुंचा तो पता चला महीनो से वो अपना आफिस बंद कर फरार है।जालसाज वैभव अकेला के पकड़े जाने की खबर सुनकर अन्य भी पीड़ितो ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से हड़पी गयी रकम दिलाये जाने की मांग की।जानकारी पाकर एसीपी राजकुमार सिहं ने कोतवाली पहुंचकर पीड़ितो से मिलकर पुछताछ कर उन्हे कार्यवाही का भरोसा दिलाया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया चार पीड़ितों द्वारा जालसाज के  विरूद्ध दी गयी तहरीरो पर जालसाजी,धोखाधड़ी, मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी जालसाज वैभव केला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है।
पीड़ितों ने पुलिस पर लगाया जालसाज का बचाव करने का आरोप.
पीड़ित इकबाल अहमद,विवेक सक्सेना,अपर्णा कुमारी ने बताया आरोपी जालसाज वैभव केला को उसकी पत्नी संग पकड़कर थाने लेकर पहुंचे तो मौके पर मौजूद दारोगा उन सब पर ही आरोपी की पिटाई कर?ने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराने की बात कहते हुये थाने में बिठा दिया,इस दौरान पुलिस के सामने कुर्सी पर बैठा जालसाज भी उन्हे धमका रहा था,सोशल मीडिया पर करोड़ो रूपये की जालसाजी का मैसेज वायरल होने पर अफसरो की फटकार के बाद बैकफुट पर आयी पुलिस के सुर बदले तब जाकर उन सब को देर शाम पुलिस ने छोड़ा।ओर तहरीर लेकर आरोपी जालसाज के विरूद्व कार्यवाही शुरू की।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *