Breaking News

मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधायक ने किया कवि सम्मेलन का उद्घाटन***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

शिकोहाबाद: : संध्या 7:00 बजे से प्रतापपुरा रोड हुसैन पुरजगे कवि सम्मेलन द्वितीय पुण्यतिथि स्वर्गीय श्री गोपाल सिंह यादव किसान एवं शिक्षक पूर्ण तिथि के शुभ अवसर पर कवि सम्मेलन हुआ कवि सम्मेलन उद्घाटन करता जसराना विधायक सचिन यादव समाजवादी पार्टी मुख्य अतिथि श्री मदन मोहन यादव प्रधान कर कमलों द्वारा उद्घाटन दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।पर आयोजित कार्यक्रम में कवियों ने कविताओं और गजलों के माध्यम से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया और जमकर तालियां बटोरी। कवि सम्मेलन संचालन कवि एवं संयोजिका कवियत्री अपराजिता सिंह श्रेया। बाबा बोले हर सीढी पर, हर दिन ऊँचे चढ़े रहो। पापा बोले सैनिक बनकर तुम सीमा पर
अड़े रहो। भैया बोला हर मौसम में मेरे साथ। खड़ी रहना, मम्मी बोली हिम्मत रखकर हर दिन आगे बढ़े रहो ।भैया बोला भोली भाली शांन परिचर्चा बन जाना रावण सम्मुख है। तो रण में लक्ष्मण भैया बन जाना काली दह में कूद पडे तो आगन थैया बनन धर्मयुद्ध ने चक्र बल्लभ कृष्ण कन्हैया कंस, कान्ना शिशुपालो के वंश मिट बन जाना।
श्री सुरेश मधुप किया।
संस्था के कार्यक्रम के दौरान कवि सम्मेलन में वरिष्ठ चिकित्सक व कवि डॉ अरुण उपाध्याय, साहित्य संरक्षक, श्री सुनीलाल दिल्ली वाले हास्य का हंगामा, श्रीमती सरला शर्मा लखनऊ रोहित चौधरी, श्री मनोज चौहान कवि, राजकुमार भरत एटा, कभी प्रवेश कुमार , कार्यक्रम के अध्यक्षकार्यक्रम आयोजित प्रवेश कुमार उर्फ लल्लू यादव अवस्थी, धर्मेंद्र शर्मा, प्रवीन पांडे, दिलीप बघेल, कवियत्री अपराजिता सिंह (श्रेया) इत्यादि कवियों ने गीत-गजलों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर उपस्थिति रहे।

About admin

Check Also

बड़ा नया अर्थ

बड़ा नया अर्थ …… *जी किशन रेड्डी* हैदराबाद में अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *