Breaking News

जल प्रहरियों के सम्मान के साथ जल का किफायत अभियान शुरू***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

( राघवेंद्र मिश्रा )

स्पेक्स ने तीस साल के हमराहियों को किया सम्मानित०००

देहरादून: : पानी की स्वच्छता व उसकी गुणवत्ता को लेकर पिछले तीस सालों से स्पेक्स के साथ जुड़े विभिन्न लोगों को रविवार को सम्मानित किया गया। ‘जल प्रहरी’ सम्मान प्रदान करने के साथ ही स्पेक्स ने ‘जल की किफायत’ नाम से नया अभियान भी शुरू किया है। पर्यावरणविद सच्चिदानन्द भारती ने अभियान की शुरुआत की और जल से जुड़े इन विषयों को बेहद महत्वपूर्ण बताया।
सोसाइटी आफ पाल्यूशन एंड इनवायरमेंटल कंजरवेशन साइंटिस्ट्स (स्पेक्स) पिछले तीस वर्षों से पानी की स्वस्छता व गुणवत्ता को लेकर काम कर रहा है। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे संगठनों व व्यक्तियां का स्पेक्स को सहयोग प्राप्त हुआ। अपने सफर के तीस वर्ष पूरे होने पर स्पेक्स ने सौ ऐसे लोगों को सम्मानित किया, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जल संरक्षण की मुहिम में शामिल रहे। सेफ्रोन लीफ होटल में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सच्चिदानन्द भारती थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल संकट दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है । स्पेक्स जैसे संगठन इसके लिए बहुत बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कोपेनहेगन के उदाहरण से पूरी दुनिया को सचेत होने का संकेत भी दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत जलांजलि से की गई। स्पेक्स ने जल की किफायत अभियान के तहत ‘जल प्रहरी’ एप का भी शुभारंभ किया। इसे प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। कार्यक्रम में ‘जल की किफायत’ गीत भी लांच किया गया। इस अभियान के बारे में बताते हुए स्पेक्स के सचिव बृज मोहन शर्मा ने कहा कि इस पूरे अभियान में सभी वर्गों के लोगों ने सहयोग किया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल की किफायत अभियान में भी सभी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि चोपड़ा, डॉक्टर राजेंद्र डोभाल, हर्षपति उनियाल, सुभाष गुप्ता, देवेंद्र भसीन आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोना बाली द्वारा किया गया।

About admin

Check Also

बड़ा नया अर्थ

बड़ा नया अर्थ …… *जी किशन रेड्डी* हैदराबाद में अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *