कल रविवार शाम सात बजे से नौ बजे तक डॉ राजीव शर्मा, हिन्दी साहित्य भारती के केंद्रीय सचिव की अध्यक्षता में राष्ट्र वंदन- वर्तमान का अभिनंदन में आंध्रप्रदेश प्रदेश इकाई से प्रसिद्ध कथाकार केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार ग्रहीता डॉ एल आर स्वामी जी का अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें प्रमुख वक्ता आचार्या पी के जयलक्ष्मी तथा डॉ एस कृष्ण बाबु जी ने साहित्यकार डॉ एल आर स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से मंच का परिचय कराया। डॉ स्वामी मालवीय मूल्यों के तथा सांप्रदायिक सौहार्द से संबंधित कहानियों के द्वारा समाज को जागरूक करने के प्रयास में नि्रंतर जुटे रहते हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन आंध्रप्रदेश की सचिव डॉ निर्मला देवी चिट्टिल्ल ने किया। इसमें कार्यक्रम में आचार्या मलयवासिनी, (विशाख साहिती) की अध्यक्षा, आचार्य के विट्ठल मूर्ति, श्रीमती हेमलता राव , राधारानी, श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती रमादेवी, श्रीमती हेमलता राव आदि की आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।