एत्मादपुर: : बीएसपी सर्वेश बघेल ने नामांकन किया, नगर पालिका परिषद कांग्रेस पार्टी 11:00 नगर पालिका से होते हुए कांग्रेश संगठन के सम्मानित पदाधिकारी वह देव देव तुल्य कार्यकर्ता बंधुओं से मेरा करबद्ध निवेदन है दिनांक 17 4:00 2023 दिनांक सोमवार को 11:00 बजे नगर पालिका परिषद रवि रेस्टोरेंट एकत्रित होकर नामांकन हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान करने की कृपा करें आपका अपना संजय वर्मा प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी नगर पालिका चेयरमैन एत्मादपुर।नगर निकाय चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है । एत्मादपुर तहसील में शनीवार को सभासद पद के लिये प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये। वहीं अध्यक्ष पद के लिये मालती देवी निर्दलीय मोहल्ला बीचपुरबियान, फूल सिंह लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी सतौली बघेलान ने अपना पर्चा दाखिल किया। सभासद पद के लिए वार्ड नंबर 10 से मोहम्मद इसतफियाक, वार्ड 12 से अनीता पत्नी ज्ञान सिंह, वार्ड 15 से अंकुश सिकरवार, वार्ड 8 से लक्ष्मण सिंह पुत्र नेकसेलाल, वार्ड 10 से रमेश चंद्र ने पर्चा दाखिल किया है। वही नगर अध्यक्ष पद के लियें सर्वेश बघेल को बहुजन समाज पार्टी ने चुनावी समर में उतारा है।
Check Also
कांग्रेस पार्टी ने की प्रेस कांफ्रेंस : : बाबा साहब के समर्थन मे गृहमंत्री के बयान पर जताई आपत्ति…
गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा : : जिला कांग्रेस कार्यालय पर …