Breaking News

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद  जीवीएल नरसिम्हा राव द्वारा विशाखापट्टनम से वाराणसी जाने वाली विशेष गाड़ी का शुभारंभ किया ***

****जेडीन्यूज़ विज़न ***

विशाखापट्टनम: :  आज विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से दोपहर 12:30 बजे विशाखापट्टनम से वाराणसी के लिए विशेष पुष्कर ट्रेन का उद्घाटन किया गया! इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं आंध्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक श्री जीवीएल नरसिम्हा राव द्वारा गाड़ी पर सवार हुए यात्रियों को विशेष शुभकामनाएं दी है!
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों के कारण ही आज विशाखापट्टनम वाराणसी के बीच विशेष गाड़ी को चलाया जा रहा है! इसके अलावा उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति आभार प्रकट किया! उन्होंने कहा कि इस महीने की 23 तारीख से अगले महीना मई 5 तारीख तक 12 दिनों के लिए गंगा पुष्कर का आयोजन किया जा रहा है! एवं अधिकतर श्रद्धालु दक्षिण भारत से पुष्कर में भाग लेने पहुंचेंगे! उन्होंने कहा कि हर 12 वर्ष में एक बार पुष्कर लगता है! जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भक्तों के लिए हर तरह की सुविधा आए मुहैया कराएगी! इस विशेष कार्य के लिए उन्होंने वाराणसी में लगातार तीन बार अधिकारियों के साथ बैठक की है!
उन्होंने आगे कहा कि वाराणसी हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का निर्वाचन क्षेत्र रहा है एवं दो बार वही से सांसद के तौर पर निर्वाचित होकर देश के प्रधानमंत्री बने हैं!

उन्होंने कहा कि विशाखापट्टनम वाराणसी के बीच हर रोज चलाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करेंगे! कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी डॉ श्रीमती सुहासिनी आनंद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पी विष्णु कुमार राजू विशाखापट्टनम जिला अध्यक्ष श्री मेदिपति रविंद्र जेडी न्यूज़ वजन के प्रबंध संपादक श्री राघवेंद्र मिश्र उप संपादक श्री के वी शर्मा, के अलावा मीडिया कर्मी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया!

 

About admin

Check Also

बड़ा नया अर्थ

बड़ा नया अर्थ …… *जी किशन रेड्डी* हैदराबाद में अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *