***जेडीन्यूज़ विज़न ***
वाल्टेयर डिवीजन का अंतर्विभागीय खेल मेला जोरों पर है। महीने भर चलने वाले IDSM-23 की शुरुआत 14 अप्रैल-2023 से हुई और विभिन्न मैचों का आयोजन वाल्टेयर रेलवे ग्राउंड्स में किया जा रहा है।
शतरंज प्रतियोगिता में वाल्टेयर डिवीजन की कमर्शियल टीम ने चैंपियनशिप जीती। महिला वर्ग में व्यक्तिगत शतरंज प्रतियोगिता में चिकित्सा विभाग की हेमा कल्याणी प्रथम, इंजीनियरिंग विभाग की एमवी लक्ष्मी द्वितीय तथा लेखा विभाग की मोनिका तृतीय स्थान पर रहीं।
पुरुषों की शतरंज चैंपियनशिप में कॉमर्शियल पहले, इलेक्ट्रिकल लोको शेड दूसरे और इलेक्ट्रिकल (ऑपरेशंस) तीसरे स्थान पर रहे। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनूप सत्पथी एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री एके त्रिपाठी ने विजेताओं को बधाई दी. वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री पीके मोहराना द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई।
(ए के त्रिपाठी)
सीनियर मंडल वाणिज्य प्रबंधक, ईस्ट कोस्ट रेलवे-वाल्टेयर।