**जेडीन्यूज़ विज़न **
-2 साल की मासूम बोली- भइया ने मारा०००
लखनऊ : : राजधानी में 2 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। बुधवार को 13 साल के बच्चे ने अपनी 2 साल की चचेरी बहन से दरिंदगी की। गुरुवार को जब बच्ची के पेट में दर्द और ब्लीडिंग होने लगी तब घरवालों को घटना का पता चला।
घरवालों ने जब आसपास पूछताछ की, तो पता चला कि बच्ची अपने चचेरे भाई के साथ थी। बच्ची ने भी घरवालों को बताया कि भइया ने मारा है। इसके बाद घरवाले आरोपी के घर पहुंचे, तो उसके परिवार वाले मारपीट करने पर उतारू हो गए। बच्ची के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा है। साथ ही आरोपी चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया है। मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र का है।
- घर के बाहर खेल रही थी बच्ची
मोहनलालगंज में प्लंबिंग का काम करने वाला युवक पत्नी और बच्ची के साथ रहता है। पड़ोस में ही युवक का भाई परिवार के साथ रहता है। बच्ची के पिता ने बताया, ”बुधवार को मैं मेमौरा छावनी में काम से गया था। वहां से लौटने के बाद मैं अपनी पत्नी और 8 महीने के बच्चे के साथ खेतों पर कटाई करने चला गया। जब हम लोग निकले, तो मेरी 2 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी मेरे भाई का लड़का वहां आ गया और उसके साथ खेलने लगा। कुछ देर बाद वह उसे गोद में लेकर अपने घर चला गया।”
ब्लीडिंग होने पर बच्ची को छोड़कर भागा
पिता ने बताया, ”उस समय मेरे भाई-भाभी काम से घर के बाहर गए थे। घर में अकेला होने की वजह से मेरे भतीजे ने बच्ची के साथ दरिंदगी की। बच्ची चीख न सके, इसलिए उसने मेरी बेटी का मुंह दबा दिया। जब बच्ची के प्राइवेट पार्ट से ब्लड आने लगा, तो वह रोने लगी। इससे डर कर भतीजा मेरी बेटी को वापस घर के बाहर छोड़कर अपने घर भाग गया। हम लोग कुछ घंटे बाद घर लौटे, तो बच्ची रो रही थी। पूछने पर उसने बताया कि भइया ने मारा है। इस पर हम लोगों ने उसे दुलार कर चुप करा दिया।”
आरोपी लड़के के घरवालों ने की मारपीट
उन्होंने बताया, ”गुरुवार सुबह मेरी बेटी फिर से रोने लगी। उसे पेट में दर्द हो रहा था, साथ ही ब्लीडिंग भी हो रही थी। पूछने पर वह सिर्फ इतना ही बोल रही थी कि भइया ने मारा है। इससे हम लोगों को किसी अनहोनी का शक हुआ। इसके बाद हम लोग बच्ची को लेकर अपने भाई के घर पहुंचे। मगर, जब हमने शिकायत की, तो वे लोग हमसे मारपीट करने लगे। साथ ही गाली-गलौज भी की। इसके बाद मैंने मामले की सूचना पुलिस को दी।”
पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लिया
DCP साउथ विनीत जायसवाल, ADCP साउथ शशांक सिंह, ACP मोहनलालगंज राजकुमार और मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के घर पर जांच पड़ताल की। सबूत जुटाकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे। पिता की तहरीर पर आरोपी लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसको हिरासत में भी ले लिया गया है।
DCP साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि दो साल की बच्ची के साथ उसके चचेरे भाई ने रेप किया है। बाल आरोपी की उम्र करीब 13 साल है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। परिजनों के तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।