जेडी न्यूज़ विजन उत्तर प्रदेश गोंडा**
तहसील संवाददाता मनकापुर **
(अमर चन्द्र कसौंधन)
मनकापुर गोंडा : : राजा रघुराज सिंह महाविद्यालय मनकापुर में 48 बटालियन के एनसीसी कैडेटों का चार दिवसीय फायरिंग कैंप बृहस्पतिवार की शाम को संपन्न हुआ। एनसीसी कैडेटों द्वारा फायरिंग कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। फायरिंग कैंप में एपी इंटर कॉलेज मनकापुर के 4, एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा के 4, के एल आई सी करनैलगंज के 2, गांधी विद्यालय नवाबगंज के 1, एस आईसी उमरी बेगमगंज के 3, महाराजा देवी बक्श सिंह कॉलेज बेलसर के 4, रेलवे गांधी गोंडा के 2, टॉमसन गोंडा के 1 बच्चे तथा राजा रघुराज सिंह महाविद्यालय के 4 बच्चों का फायरिंग में चयन किया गया। जो देवरिया में प्रशिक्षण के लिए भेजे जाएंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षक सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह, हवलदार सुशील सिंह, हवलदार जितेंद्र पांडे, राजा रघुराज सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामेश्वरम चतुर्वेदी, डॉ विनय कुमार मिश्र एएनओ, अनुपम श्रीवास्तव सीटीओ, रघुकुल विद्यापीठ गोंडा की सुश्री लक्ष्मी गौतम एएनओ, ए पी इंटर कॉलेज के राम प्रकाश सिंह सीटीओ तथा एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।