*** जेडीन्यूज़ विज़न***
लखनऊ : : यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में समर विहार कॉलोनी स्थित नेशनल पब्लिक हाई स्कूल के छात्र रोहन शर्मा ने स्कूल में प्रथम स्थान पाकर अपने स्कूल के साथ ही पिता सचिंद्र शर्मा का नाम रोशन किया है। रोहन की मां की काफी दिनों पहले मौत हो चुकी है। जबकि उसके पिता सचिंद्र जनरल स्टोर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। इसी तरह छात्र आर्यन शर्मा ने स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आर्यन के पिता वीरेंद्र शर्मा बैटरी रिक्शा चलाते हैं और मां सुधा शर्मा एक ग्रहिणी हैं। जबकि स्कूल की अर्पिता मौर्य ने हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अर्पिता के पिता रामजस मौर्य कारपेंटर हैं और मां मंदाकिनी ग्रहिणी हैं। इसके अलावा स्कूल के तन्मय त्रिपाठी और सूरज गोस्वामी ने भी हाईस्कूल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल में चौथा स्थान पाया है। इन बच्चों के अच्छे अंक लाने पर विद्यालय प्रबंधक इकबाल सिंह और प्रधानाचार्या आरती श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इन मेधावी छात्र/ छात्राओं ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता पिता के साथ ही विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापकों ने हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय के उत्तीर्ण हुए सभी छात्र छात्राओं को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।