Breaking News

चेयरमैन चुनने के लिये हर सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थक लगा रहे है एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
-नगर पंचायत मोहनलालगंज पार्टियों से नाराज समर्थक व पदाधिकारियों को मनाने में जुटे बड़े नेता०००
–चर्चित निर्दल प्रत्याशी को लेकर पार्टियों में मची खलबली०००
–जगह-जगह एक प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत कर आरती००० उतारी जा रही है०००
मोहनलालगंज/लखनऊ: :  नवगठित नगर पंचायत मोहनलालगंज में चेयरमैन पद के लिये चल रहा चुनाव प्रचार दिन प्रतिदिन धरातल से लेकर सोशल मीडिया पर सुखिर्यों पर बना हुआ है। मोहनलालगंज के अलावा आसपास के कस्बों के साथ जिले भर के लोगों की निगाहें टिकी हुई है। वहीं सत्ता और विपक्षी पार्टी के नेताओं और नगर पंचायत चेयरमैन के दावेदारों की निगाहें निर्दल प्रत्याशी की ओर टिकी हुई है।प्रचार के दौरान हर कोई अपना-अपना हथकण्डा अपनाकर मतदाओं को अपनी ओर रिझाने की जुगत में लगा हुआ है।मोहनलालगंज नगर पंचायत में पहले आरक्षण को लेकर रस्साकसी चलती रही दावेदारों आरक्षण के पहले ही अपना-अपना दमखम खूब दिखाया।फिर अचानक आरक्षण के चाबुक ने चेयरमैन के दावेदारों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।इस दौरान नए चेहरों ने आगाज कर दावेदारी ठोकी तो न्यायालय ने रोक लगाकर दावेदारों की रफ्तार रोक दी।अंत में फाइनल आरक्षण सहित राजनीतिक दलों के टिकट बंटवारे ने चेयरमैन के दावेदारों का खुलासा कर तस्वीर साफ कर दी।वही टिकट फाइनल होते ही सत्त्ता पक्ष और विपक्षी पार्टी के दावेदार मैदान में आकर जीत पक्की करने की रणनीति बनाने में लग गए।वही सपा से नाराज बागियों के सुर भी मुखर हुए तो पार्टी नेताओं ने उन्हें मनाने की जुगत लगाकर पर्चा वापसी करा डाली लेकिन सपा के एक बागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनील गौतम को आखिर तक मनाने में नाकाम साबित हुए।वही टिकट बंटवारे से नाराज भाजपाइयों को मनाने के लिये पार्टी के बड़े नेताओं ने भी मान मनव्वुल शुरू कर नाराजगी दूर करने में जुटे लेकिन पूरी तरह कामयाबी हासिल होती नजर नहीं आई।इन सबके बीच नगर पंचायत की घोषणा के बाद से ही मोहनलालगंज के एक चर्चित परिवार की दावेदारी करने वाले मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय ने अपने करीबी राजेश कुमार रावत को पहले भाजपा से टिकट दिलाने का दावा किया फिर टिकट न मिलने पर राजेश रावत का निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल कर खुद के नेतृत्व में चुनाव की कमान संभालकर कर मैदान में आ गए। जिसके बाद सपा व भाजपा के लोग ही नगर पंचायत के समीकरण बिगड़ने की बात कहकर चर्चा करने लगे।उधर बसपा ने नगर पंचायत में स्थानीय को दरकिनार कर बाहरी को टिकट देकर बसपाइयों को बागी बना दिया।बसपा से बागी के रूप में महेश गौतम ने पर्चा भरकर बसपा के मतदाताओं का भी बंटवारा कर दिया।उधर जाति समीकरण से बसपा का वोट बैंक माने जाने वाले श्रवण कुमार रचित ने भी निर्दल पर्चा भरकर अपने समर्थकों के साथ प्रचार शुरू कर दिया।आखिर में ग्राउंड रिपोर्ट पर नजर डाले तो नगर पंचायत के मतदाता सपा की विजय लक्ष्मी, भाजपा के रामलाल सहित निर्दल प्रत्याशी अजय पांडेय समर्थित राजेश कुमार रावत के ही बीच चेहरा देखकर नगर पंचायत का चेयरमैन देखकर अपना-अपना मन बना रहे है।
जगह-जगह आरती और फूल माला पहना रहे मतदाता०००
मोहनलालगंज नगर पंचायत में एक ऐसे प्रत्याशी है जिन्हें महिलाएं व पुरुष प्रचार के दौरान आरती उतारकर फूल माला पहना कर स्वागत कर रहे है।इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर बाजार, होटल, पान की दुकानों तक इसकी खासी चर्चा देखने को मिल रही है।
सोशल मीडिया पर जवाबी वार०००
चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रत्याशियों के प्रचार की पोस्ट देखी जा रही है।इस दौरान एक दूसरे पर खूब कमेंटबाजी भी करने से समर्थक बाज नहीं आ रहे है।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *