Breaking News

हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढे सविंदाकर्मी की करंट लगने से मौत ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ: :  मोहनलालगंज के कलंदरखेड़ा गांव में चचेरे भाई के बुलाने पर बुधवार को हाईटेंश?न लाइन के खम्भे पर चढकर बिजली ठीक कर रहे सविंदाकर्मी की मौत हो गयी।आनन-फानन परिजन संविदाकर्मी को सीएचसी लेकर सीएचसी पहुंचे जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस दौरान मौके पर मौजूद परिजन आक्रोशित हो गये ओर डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हगांमा करने के साथ ही नोकझोक भी की।परिजन मृतक संविदाकर्मी के शव को बिना पीएम कराये घर लेकर चले गये।इस दौरान पुलिस ने समझाने का प्रयास भी किया लेकिन परिजन पोस्टमार्टम  कराने को नही राजी हुये।
पुलिस के मुताबिक मोहनलालगंज के दौलतखेड़ा गांव की आपूर्ति बुद्ववार को हाईटेंशन लाइन में खराबी के चलते बाधित हो गयी थी,जिसे ठीक करने के लिये सविंदाकर्मी देवा निवासी दौलतखेड़ा? मजरा कनकहा अपने चचेरे भाई गौरव(22वर्ष) जो नादरगंज पावर हाउस में संविदाकर्मी था ओर दो दिन की छुट्टी पर गांव आया था उसे साथ लेकर कलदंरखेड़ा गांव की बांसकोठी के पास गया,जहां हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढकर गौरव टूटा जम्फर ठीक करने लगा,इस दौरान अचानक शुरू हुयी सप्लाई के चलते उसे करंट लग गया ओर वो बुरी तरह से झुलसने के साथ खम्भे से नीचे गिर गया।जिसे आनन फानन चचेरा भाई देवा परिजनो की मदद से मरणासन्न हालत में कार से लेकर मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचा,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर मौजूद परिजन व ग्रामीण डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हगांमा करने लगे,इस दौरान मौके पर आक्रोशित परिजनो को समझाने पहुंचे अधीक्षक से परिजनो की नोकझोक भी हुयी।डाक्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को समझाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की बात कही तो वो भड़क गये ओर मृतक के शव को आनन-फानन कार में रखकर एक निजी अस्पताल लेकर गये,जहां मौजूद डाक्टर ने भी सविंदाकर्मी गौरव की मौत होने की बात कही।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने पुलिस फोर्स संग निजी अस्पताल पहुंचकर आक्रोशित परिजनो को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो मृतक का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नही हुये,जिसके बाद पुलिस ने लिखापढी कराकर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया।जिसके बाद वो अन्तिंम संस्कार के लिये शव लेकर घर चले गये।मृतक गौरव का नवम्बर 2022 में नगराम के रामपुर गांव की रेनू से शादी हुयी थी,पति की मौत की खबर पत्नी रेनू को लगी तो बिलख पड़ी ओर शव घर पहुंचने पर लिपटकर रोने लगी।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *