**जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ: : प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तेजस्कर पांडेय द्वारा संस्कृत में अनुवादित सूचना का अधिकार : अधिनियम 5 का विमोचन किया। पुस्तक के संस्कृत अनुवाद पर राज्य सरकार ने पुरस्कृत भी किया है।
राजभवन कार्यालय कक्ष में ज्योतिषाचार्य तथा वर्तमान में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में उपसचिव पद पर कार्यरत तेजस्कर पांडेय की अनुवादित पुस्तक सूचनाधिकार अधिनियम : संस्कृत अनुवाद को विमोचन किया। ये पुस्तक भारत सरकार द्वारा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित करायी गयी है। पुस्तक के संस्कृत अनुवाद का आज विमोचन किया गया है। इस अवसर पर तेजस्कर पाण्डेय के साथ वित्त नियंत्रक सूचना आयोग ऋषभ अग्रवाल तथा प्रदेश के पूर्व विकलांग आयुक्त अखिलेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।