***जेडीन्यूज़ विज़न ***
मलिहाबाद/ लखनऊ : : गुरुवार रात गौस खेड़ा निवासी अर्जुन यादव पत्नी प्रेमवती और बच्चों सहित ससुराल रामनगर(माल) से देर रात बाइक से गावँ वापस आ रहे थे।आरोप है कि मलिहाबाद के बुलाकीहार खड़ंजे के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे मोहम्मद नगर निवासी अतीक और उसके एक अज्ञात साथी ने अर्जुन की बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया और अर्जुन तथा पत्नी से बेरहमी से मारपीट कर सोने की चैन लूटकर फरार हो गया।
चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था मे दंपत्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दम्पत्ति को गम्भीर हालात में ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया है जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अर्जुन यादव की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है ।