Breaking News

वादी व गवाहों में एडवांस वेपन से खौफ पैदा करता था अनिल दुजाना – अमिताभ यश ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-जेल से चलता था गिरोह, एनकाउंटर में ढेर गैंगस्टर अनिल के पास से मिले आधुनिक हथियार
-शाइस्ता और गुड्डू बमबाज जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे
लखनऊ : : वादी और गवाहों को धमकाना। उनके न मानने पर जानलेवा हमला और हत्या की वारदात करना अनिल दुजाना की आपराधिक गतिविधियों में शुमार था। वह जिस प्रकार से ऑटोमैटिक हथियारों से घटनाओं का अंजाम देता था, उसको लेकर इसका खौफ था। यह कहना है कि उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉस्क फोर्स   के अपर पुलिस महानिदेशक  अमिताभ यश का।
उन्होंने गुरुवार को मेरठ में एनकाउंटर में मारे गए उप्र के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल दुर्दांत गैंगस्टर अनिल दुजाना के बारे में जानकारी दी। पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि अपने आधुनिक हथियारों से ही अनिल अपराधिक कारित करता था। इसको लेकर लोगों में खौफ था। यही नहीं इस खौफ के चलत ही ये जेल के अंदर से भी अपने गैंग को संचालित करता था। एडीजी एसटीएफ ने बताया कि इस पर एसटीएफ द्वारा काफी समय से नजर रखी जा रही थी। ये कल (गुरुवार) को कोई बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था, क्योंकि उसके पास से एडवांस वेपन (आधुनिक हथियार) व कारतूस बरामद हुए हैं, इससे यह स्पष्ट हो रहा है। अनिल दुजाना का 21 साल का आपराधिक इतिहास था। इसके ऊपर 65 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। काफी संख्या में इसके पास असलहे रहते थे।
-जल्द पकड़े जाएंगे शाइस्ता और गुड्डू बमबाज०००
एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शाइस्ता परवीन की तलाश में जनपदीय पुलिस लगातार काम कर रही है। प्रयाग के आसपास इलाकों में दबिश दी जा रही हैं। गुड्ड बमबाज और शाइस्ता जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे।

About admin

Check Also

शिक्षा के मंदिर में घिनौना काम! फेल करने की धमकी देकर प्रोफेसर ने छात्राओं का किया यौन शोषण, अश्लील VIDEO बनाकर करता था ब्लैकमेल

Jdñews Vision…. हाथरस : : यहां से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *