***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : पंजाब से गिरफ्तार मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी जुगनू वालिया को लखनऊ लाने के लिए कवायत तेज हो गई है। उसे रिमांड पर लेने के लिए पुलिस एक टीम पंजाब पहुंची है।
एसटीएफ ने दो दिन पहले जुगनू वालिया को पंजाब से गिरफ्तार किया था। उस पर लखनऊ में एक होटल मालिक की हत्या का आरोप है। इसके अलावा कई और मुकदमें उसके खिलाफ यहां पर दर्ज हैं। इसी मामले में पुलिस उसे पंजाब से लेकर यहां लाएगी। सोमवार को ही पुलिस ने न्यायालय से वारंट बी जारी करवाया था। जुगनू वालिया को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस पहुंची है। सीजेएम मोहाली के सामने प्रस्तुत कर पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। उल्लेखनीय है कि मोहाली से गिरफ्तार जुगनू वालिया मुख्तार अंसारी को अपना गुरु बताता था। बीते दिनों योगी सरकार द्वारा मुख्तार पर की गई कार्रवाई के दौरान उसका अपने गुरु के समर्थन में एक बयान आया था।