Breaking News

अलीगंज के नए हनुमान मंदिर में लगा परम्परागत मेला ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-लोगों ने हनुमान जी के दर्शन के बाद की मेले में खरीदारी०००
लखनऊ : :  जेठ माह के बड़े मंगल पर लखनपुरी में अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर का परम्परागत मेला लगा। मेले में घरेलू उपयोग की वस्तुएं बिक रही हैं। वहीं दूसरी ओर खेल-तमाशे व झूला लगाने वाले भी आए।
लखनपुरी में साल में चार-पांच परम्पराग मेले लगते हैं। डालीगंज गोमती नदी तट के लोहे वाले पुल पर लगने वाला कतकी का मेला, टिकैतराय तालाब पर लगने वाला आठो का मेला, नाग पंचमी पर हुसैनगंज में लगने वाला सावन का मेला, होली में चौक में लगने वाला एक दिन का मेला और इसके अलावा जेठ के मंगल पर लगने वाला मेला है।
अलीगंज के नए हनुमान मंदिर का यह मेला कपूरथला चौराहे तक लगा है। मेले में बंदूक से गुब्बारे फोड़ने वाला स्टाल लगा है। 20 रुपये में पांच बार गुब्बारे फोड़ सकते हैं। बच्चे उत्साह के साथ इसका आनंद उठा रहे हैं। छोटे वाले झूले लगाए गए हैं जिसमें बच्चे झूल कर खुशी का आनंद ले रहे हैं।
मेले में आगरा से आई दुकानदार ममता अपने खिलौने बेचने आई है। ममता बताती हैं कि वह पिछले 10-12 सालों से यहां बराबर आ रही हैं। मेला बहुत अच्छा लगता है और काफी दूर तक लगता है। यहां सामान की बिक्री अच्छी हो जाती है। वह बताती हैं कि हम लोग शहर-शहर में लगने वाले मेलों में जाते रहते हैं।
मेले में टूंडला से प्लास्टिक के गमले लेकर आए सुनील बताते हैं कि वह भी पिछले कई वर्षों से यहां आ रहे है। वह बताते हैं कि मेले में खास परिवर्तन नहीं हुआ है। यहां अच्छी आमदनी हो जाती है। वहीं बच्चों के झूले लगाने वाले राहुल भी यहां कई सालों से आ रहे हैं। बताते हैं कि बडे मंगल पर हर साल झूला लगाते हैं। चौराहे के पास ही चाट की दुकानें भी सज रही थीं। इसके अलावा खेल-तमाशे वाले भी आए हैं। मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने पहले हनुमान जी महाराज के दर्शन किए और उसके बाद मेले का आनंद उठाया।
ऐतिहासिक महत्व०००
लखनऊ के इतिहासंविद् रहे डॉ. योगेेश प्रवीन ने अपनी किताब ‘लखनऊ नामाÓ में लिखा है कि जेठ माह में बड़े मगल पर लगने वाले मेले की परम्परा अलीगंज के नए हनुमान मंदिर की प्रधान परम्परा रही है। कहा जाता है कि यह मंदिर नवाबी काल से स्थापित है और मेला भी तभी से लग रहा है।
——————————————————————-
ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन
० मोहनलालगंज कस्बे में नौ दिवसीय रामकथा के समापन व ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर पत्रकार एसोसिएशन व बालाजी सेवा समिति ने किया विशाल भंडारे का आयोजन०००
मोहनलालगंज/ लखनऊ: ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मगंल को मोहनलालगंज कस्बे में स्थित संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी के दर्शनो को भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।मोहनलालगंज के कालेबीर बाबा मंदिर प्रणांग में स्थित बाला जी महाराज मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा के समापन व ज्येष्ठ माह के बड़े मगंल पर विशाल भडांरे का आयोजन किया गया,बाला जी महाराज को भोग के बाद कन्याओ को भोजन कराकर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी व महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित दीक्षित,विजय जायसवाल की मौजूदगी में पूड़ी-सब्जी बूंदी के प्रसाद का वितरण कर भंडारे का शुभारम्भ किया गया।बाला जी मंदिर में भजन कीर्तन भी महिलाओ ने किया।भंडारे का आयोजन बाला जी सेवा समिति व पत्रकार एसोसिएशन मोहनलालगंज द्वारा किया गया।भंडारे में प्रमुख रूप से डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल, विधायक अमरेश कुमार रावत,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,सीएचसी अधीक्षक डा0अशोक कुमार,डा0विनय मिश्रा,डा0मनीष अवस्थी,
इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे,वरिष्ठ समाजसेवी कृपा शंकर द्विवेदी,,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित,यूपीएल फैक्ट्री के महाप्रबंधक जी0एन0श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार केजी मिश्रा, डा0सिद्वार्थ,व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे,सर्वेश पांडे,भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडे,हरि गोविंद मिश्रा,डी एस त्रिवेदी, योगेंद्र तिवारी, राज कुमार अवस्थी,देवेन्द्र पांडे,राजेश भंडारी,अरूणेश प्रताप सिहं,शिव अटल सिहं,देवेश सिहं,गोविंद तिवारी,मुकेश द्विवेदी,सुरेश यादव,प्रधान प्रतिनिधी प्रदीप द्विवेदी, समेत हजारो की संख्या में राहगीरो ने प्रसाद ग्रहण किया।
———————————————————————–
निगोहां में हनुमान मंदिर में रामायण पाठ के समापन पर भंडारे का हुआ आयोजन०००
निगोहां के सैदापुर गांव के हनुमान मंदिर पर सोमवार को अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया था,मगंलवार को ज्येष्ठ माह के बड़े मगंल पर रामचरित मानस पाठ के समापन के बाद हवन-पूजन कर हनुमान जी को भोग लगाने के बाद कन्याओ को भोजन कराकर भंडारे में पूड़ी सब्जी व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया।भंडारे का आयोजन प्रताप नारायण मिश्रा सल्लू द्वारा किया गया।इस मौके पर अश्वनी कुमार, मिश्रा, राकेश मिश्रा अमित मिश्रा, बासु मिश्रा,पकंज मिश्रा,विवेक मिश्रा,भुल्लन मिश्रा,रवि बाजपेयी समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
——————————————————————
चिनहट के शाहपुर गांव में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन०००
लखनऊ: चिनहट के शाहपुर गांव में पहले बड़े मंगलवार को भव्य भंडारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शाहपुर के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस भंडारे के आयोजन में पूड़ी सब्जी बूंदी ,कढ़ी ,चावल व फल का वितरण हुआ और क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के आयोजक सूरज यादव उर्फ बाउवा प्रमोद यादव ,संदीप यादव , रामू यादव ,सुधीर यादव, चमन सिंह रमन सिंह , अज्ञा राम , रंजीत यादव,विश्वनाथ के अलावा कई लोग मौजूद रहें। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुर सेमरा क्षेत्र के साफ छवि के पूर्व प्रधान सुनील यादव वा राम यादव, मनीराम ,सूरज ,बिरजेश यादव वअन्य लोग मौजूद रहे।

About admin

Check Also

देवरिया में होली के रंग खरीदने गये शख्स की निर्मम हत्या…

Jdñews Vision… (अरुण कुमार राव) देवरिया : :  जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के सिसई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *