Jdnews vision…
(सुरेन्द्र कुमार वर्मा)
लखनऊ मोहनलालगंज पुलिस और साउथ जोन की क्राइम टीम की संयुक्त टीमों ने एएनएम महिला नर्स के साथ की गयी लूट का खुलासा किया
तीन बदमाश लूटेरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया
पकड़े गए लूटेरो के पास से लूट का सारा सामान बरामद हुआ
लूट करने वालो में एक युवक अपने ननिहाल के घर रहता था
डीसीपी ने लूटेरों को दबोचने वाली टीम को बीस हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा किया
DCP तेज स्वरूप सिंह और ADCP शशांक सिंह के निर्देशन में मिली बड़ी सफलता
MLG ACP राधा रमण सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलोक राव और साउथ जोन के सर्विलांस सेल प्रभारी अजीत पांडे की टीम ने बदमाशों को पकड़ा