***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-मोहनलालगंज कस्बे में बढी बाइक चोरी की घटनाये, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी,बैखोफ चोर हर दूसरे दिन उड़ा रहे एक बाइक०००
लखनऊ : : मोहनलालगंज क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से बाइक चोरी की घटनाये थमने का नाम नही ले रही एक,बैखोफ चोर आये दिन बाइक चोरी की घटनाओ को अजांम देकर फरार हो जा रहे ओर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी,एक बार फिर
बीते मगंलवार को मोहनलालगंज कस्बे के सिविल लाइंस मोहल्ले में आयोजित शादी समारोह के बाहर खड़ी पत्रकार की बाइक बैखोफ चोर उड़ा ले गये।शादी समारोह निपटाकर घर जाने के लिये परिवार संग बाहर निकले पत्रकार ने बाइक गायब देखी तो पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर वापस लौट गयी।पुलिस पड़ताल में एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में शातिर चोर शादी समारोह के बाहर खड़ी पत्रकार की बाइक ले जाते हुये दिखा भी है।पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।मोहनलालगंज के मऊ गांव निवासी आशीष द्विवेदी ने बताया वो एक दैनिक समाचार पत्र में सवांददाता है,बीते मंगलवार की रात मोहनलालगंज कस्बे के सिविल लाइन मोहल्ले में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने परिवार संग अपनी हीरो स्पेलेंडर बाइक से आये थे, शादी समारोह के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर चले गये,रात 9:30बजे घर जाने के लिये वैवाहिक समारोह से बाहर निकले तो देखा उनकी बाइक गायब थी,इधर उधर काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता ना चलने पर पीड़ित पत्रकार ने पुलिस को घटना की सूचना दी,जिसके बाद कस्बा इंचार्ज विनीत सिहं ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की लेकिन बाइक का कुछ भी पता नही चल सका।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।घटना स्थल के पास स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर बाइक ले जाते हुये दिखा है।फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
चौकी व कोतवाली के आस-पास से उड़ा रहे बैखोफ चोर बाइक ०००
मोहनलालगंज में हर दूसरे दिन बाइक चोरी की घटना को अजांम देकर बैखोफ चोर पुलिस के इकबाल को खुलेआम चुनौती दे रहे है, कस्बा चौकी व कोतवाली के अगल बगल मोहल्लो से चोर आये दिन बाइक चोरी कर फरार हो जाते है,बीते महीनो में बैखोफ चोर दर्जन भर के करीब बाइक चोरी की घटनाओ को अजांम दे चुके है,कुछ चोरी की घटनाओ में पुलिस ने मुकदमें दर्ज किये गये तो कुछ चोरी की घटनाओ में पीड़ितो से शिकायत लेकर पुलिस ने उन्हे जांच की बात कहकर चलता कर दिया है,क्षेत्रीय लोगो का आरोप है पुलिस की लापरवाही से चोरी की घटनाये थमने का नाम नही ले रही है।