Breaking News

राजधानी में भू माफियाओं के हौसले बुलंद….

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
चिनहट ब्लॉक के शाहपुर गांव में चिनहट पुलिस की मिली भगत से सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण कार्य जारी ०००
लखनऊ : :  चिनहट के शाहपुर गांव में सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा खुले आम किया जा रहा है।
आपको बताते चले इससे पूर्व अवैध निर्माण की सूचना पर पहुंचे थे आला अधिकारी।
चिनहट के शाहपुर गांव में सरकारी जमीन पर भूमाफिया द्वारा खुलेआम किया जा रहा है कब्जा…..
भू माफियाओं के कब्जे की दहशत से शाहपुर गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है जब इसकी शिकायत साहपुर निवासी पप्पू यादव ने चिनहट पुलिस से की तो चिनहट पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही जेल भेजने की धमकी दे डाली इतना ही नहीं यह भी चिनहट पुलिस बोल दी की कब्जा हो रहा है तो होने दो।
शाहपुर निवासी पप्पू यादव ने बताया कि मनीराम यादव ,राजेश यादव ,सुधीर यादव ,सुजीत यादव के अलावा कई लोग कब्जा कराने में शामिल रहे।
पप्पू यादव ने चिनहट में दी तहरीर साथ ही साथ भू माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई होने की मांग की…. अब देखना यह है कि चिनहट पुलिस कब लेती है एक्शन।
आपको बताते चलें कि शाहपुर गांव में स्थित इस सरकारी जमीन पर है कई लोगों का कब्जा जमा हुआ है।
क्या कहना है स्थानी लोगो का०००
शाहपुर के कुछ लोगो का कहना है कि इस सरकारी जमीन को लेकर कई बार अलग अलग लोगो से कब्जे को लेकर बवाल हुआ है। साथ ही सरकार से अपनी मांग यह कर रहे हैं कि इस सरकारी जमीन से अवैध कब्जा से बने मकानों पर बुलडोजर चलना चाहिए साथ ही साथ सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
-चिनहट पुलिस की मिलीभगत से हर दिन होता है सरकारी जमीन पर निर्माण  ०००
शाहपुर के कुछ निवासियों का कहना है कि इस जमीन पर कब्जा करने के लिए सबसे पहले लेखपाल से मिलीभगत कर उसके बाद चिनहट पुलिस को मैनेज कर सरकारी जमीन पर खुलेआम कब्जा किया जा रहा है इतना ही नहीं अगर इसका कोई विरोध करता है तो भू माफिया लड़ाई मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं। अब देखना यह कि कब जागता है प्रशासन। और कब होती है भू माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई।

About admin

Check Also

देवरिया में होली के रंग खरीदने गये शख्स की निर्मम हत्या…

Jdñews Vision… (अरुण कुमार राव) देवरिया : :  जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के सिसई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *