*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
-सरोजनी नगर के एयर पोर्ट कालोनी का मामला००९
लखनऊ : : सरोजनीनगर के एयरपोर्ट कॉलोनी निवासी गीता ने पड़ोसी दीपेंद्र कुमार और उसकी पत्नी व उसकी दोनों बेटियों पर घर में घुसकर बंधक बनाकर बुरी तरह मारने पीटने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सरोजनीनगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़िता गीता का कहना है कि बुधवार सुबह करीब 10-11 बजे पड़ोसी दीपेंद्र कुमार अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ जबरन घर में घुस आया। बाद में बेडरूम बंद कर पीड़िता को बुरी तरह मारा-पीटा। इस दौरान पीड़िता ने अपने मोबाइल पर घटना का वीडियो बना लिया। लेकिन आरोप है कि इसके बावजूद आरोपियों ने पकड़ कर पीड़िता की बुरी तरह पिटाई कर दी। जब पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल उससे छीन लिया और दरवाजा खोल कर भाग निकले। आरोप है कि बाद में आरोपियों ने अपने घर ले जाकर मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया और बाद में मोबाइल उसके घर फेंक गए। फिलहाल इस घटना से पीड़िता काफी डरी सहमी हुई है। उसका कहना है कि अगर उसे सुरक्षा नहीं प्रदान की गई तो आरोपी उसे जान से मार डालेंगे। फिलहाल पीड़िता गीता की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।