**? जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : बिजनौर इलाके में बुधवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने एक साइकिल सवार अज्ञात अधेड़ को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक करीब 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे साइकिल से बिजनौर की ओर जा रहा था। तभी बिजनौर थाने के पास चौराहे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू डंपर (यूपी 41 टी 6456) ने उसकी साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे वह साइकिल सहित सड़क पर जा गिरा। बाद में डंपर उसको कुचल कर आगे निकल गया। इस हादसे में साइकिल सवार अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर घटना के बाद डंपर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।