***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : मडिय़ांव कोतवाली में एक युवक मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है कि ई-रिक्शे पर सवार तीन उच्चकों ने उसकी जेब से 1.45 लाख रुपये पार कर दिए। इसके बाद उच्चके वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग निकले।
जुगुल विहार कॉलोनी फैज्जुलागंज निवासी अशोक मिश्र मंगलवार को पुरनिया चौराहे से ई-रिक्शे से सवार होकर जुगुल विहार कॉलोनी की तरफ आ रहे थे। तभी तीन उच्चके ई-रिक्शे में सवार हो गए। इसके बाद उच्चकों ने बातों में उलझाकर ब्लेड से उनकी जेब काट दी और 1.45 लाख रुपये पार कर दिए। इसके बाद उच्चके बीच रास्ते में उतर गए। जब पीड़ित ने जेब पर हाथ डाला तो नगदी नहीं मिली। इसके बाद पीड़ित ने मडिय़ांव थाने में लिखित शिकायत देते हुए केस दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।