***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-इंदिरानगर पुलिस ने दर्ज किया क्रास मुकदमा०००
लखनऊ : : इंदिरानगर थानाक्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तरफ से चार लोग जख्मी हो गए। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मामले में पुलिस क्रास मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।
इन्दिरानगर खुर्रमनगर निवासी शहनवाज आलम ने पड़ोसी रियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना के खिलाफ इंदिरानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। शहनवाज ने बताया कि बीते 08 मई को पड़ोसी रियाजुद्दीन के बेटे अनस, असद, अहद, और भाई शानू, शेरु, हफीज, जावेद, अरशद उन्हें खींचते हुए घर की तरफ ले गए और जान से मारने केे इरादे से सिर पर वजनदार हाथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। शहनवाज ने बताया कि पड़ोसियों ने जानबूझ कर बीच रोड पर बोरिंग कर चेंबर बनवाया है। गाड़ी खड़ी करने पर पड़ोसी झगड़ा करते। गाड़ी खड़ी करने को लेकर उनके बीच झगड़ा शुरु हुआ। रियाजुद्दीन का आरोप है कि वह अपने परिवारिक सदस्यों के संग घर मौजूद थे। तभी पड़ोसी अपने दामाद के संग घर के समाने गाली-गलौज करने लगा। जब उसने समझाने का प्रयास किया तो पड़ोसी उस पर गुम्मे चलाने लगे। लहूलुहान अवस्था में वह घर के अन्दर भागा तो आरोपीगण उसके घर के अन्दर घुस गये और तोड़-फोड़ कर पत्नी व बेटे को बुरी तरह पिटाई कर जख्मी कर दिया। प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर देकर मुकदता दर्ज कराया है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।