***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-प्रत्याशी लगा रहे है मंदिर मठ ओर बाबाओं की परिक्रमा, पेटियों में बंद है प्रत्याशियों की किस्मत०००
एत्मादपुर : : नगर निकाय चुनाव 4 मई को सम्पन्न हुआ जिसके नतीजे 13 मई यानी शनिवार को आएंगे। एत्मादपुर में चुनावी चचाएं फिर से शुरू हुई। एत्मादपुर की जनता अपने अपने प्रत्याशी पर दाव-पेच लगा रहे है।
अब नतीजा आने में बस एक ही दिन शेष बचा वही प्रत्याशियों की धड़कने तेज होती जा रही है। वही प्रत्याशी कोई खाटू श्याम जा रहा है तो को माँ पीताम्बरा जा रहा है तो कोई पटिया वाले बाबा शरण मे जा रहा है तो कोई काली मईया के शरण मे जा रहा है। सभी प्रत्याशी कही न कहीं जाकर अपने भाग्य की लकीरें दिखाने में लगे हुए
है। वही एत्मादपुर में कोई चाय के खोखे पर तो कोई समोसे की दुकान पर तो कोई सार्वजनिक जगहों पर बैठ कर बस एक बात की जा रही है कि किसके गले मे माला डलेगी किसके में नही जगह जगह यही चर्चा का माहौल बना हुआ है। एत्मादपुरमें सपा बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस पार्टी निर्दलीय प्रत्याशी संख्या 9 मेंभाजपा प्रत्याशी राकेश बघेल, सपा से डॉ सुरेश कुशवाहा, बीएसपी सर्विस बघेल में कांटे की टक्कर बताई जा रही। आपको बता दे ।एत्मादपुर की जनता बदलाव चाहती है। उसी को लेकर एत्मादपुर में जनता ने समाजवादी पार्टी डॉ सुरेश कुशवाहा को वही वोट दिए है। खुशी मनाएगा तो कोई गम
वही एत्मादपुर में समाजवादी पार्टी डॉ सुरेश कुशवाहा बीएसपी के सर्वेश बघेल में भी खसमाखस टक्कर है। एत्मादपुर की जनता ने । इस बार जनता में बदलाव की हवा नजर आई है।
सपा डॉ सुरेश कुशवाहा के अच्छे कार्य को देखते हुए की जनता ने इस चुनाव में डॉ सुरेश कुशवाहाका साथ दिय एत्मादपुर नगर पालिका परिषद 25 मैं 4 निर्विरोध 21 सभासद सीटो की किस्मत अभी पेटी में बन्द है। 13 मई को सब की किस्मत खुलेगी ।