Breaking News

राजस्व कर्मी बिना धन के पीड़ितों का निराकरण नहीं ***

***जेडीन्यूज़ विज़न  ***

  (मुन्नू लाल तिवारी)

मोहनलालगंज/ लखनऊ : :  मोहनलालगंज तहसील में कार्यरत राजस्व कर्मी बगैर धमकी किसानों की समस्या का निदान नहीं करते राजेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय आसाराम ने बताया दिनांक 24 February 2023 को धारा 33 के तहत उत्तराधिकार वरासत मैंने आवेदन राजस्व संहिता के तहत पीठासीन अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया वाद मिशेल बंद होकर मुकदमा तैयार हो गया परंतु निस्तारण आज तक नहीं इसी क्रम में सुरेंद्र कुमार वर्मा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लखनऊ नेताजी लाकर बताया की तहसील मोहनलालगंज में भ्रष्टाचार व्याप्त है पीड़ित पक्षों को परेशान किया जाता है राजस्व कर्मी कहते हैं ध्यान दो तब आप का निराकरण करेंगे नहीं तो नही यह प्रकरण ग्राम काजी खेड़ा है

इसी कड़ी में एक मामला ग्राम समनापुर का मामला प्रकाश में आया कार्य करने वाले कर्मी कि गलती से विक्रेता का नाम आज भी दर्ज है शुद्धीकरण हेतु मांग की गई आख्या प्रार्थना पत्र पर लगाकर आर के कार्यालय में कार्यरत पीठासीन अधिकारी बिना धन के निराकरण नहीं किया इन से परेशान होकर किसान यूनियन नेता ने जिलाधिकारी लखनऊ प्रार्थना पत्र देकर मांग की तैनात कर्मी के क्रियाकलापों की जांच कर दोषी पाए जाने पर वैधानिक कानूनी कार्यवाही करने हेत मांग की

About admin

Check Also

देवरिया में होली के रंग खरीदने गये शख्स की निर्मम हत्या…

Jdñews Vision… (अरुण कुमार राव) देवरिया : :  जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के सिसई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *