Jdnews vision…
लखनऊ: : राजधानी के सआदतगंज से तीन दिन पूर्व लापता हुए पान विक्रेता ने पूर्व प्रेमिका और उसके साथियों की धमकी से परेशान होकर जान दे दी।
शनिवार को युवक का शव सआदतगंज के शिया यतीमखाने के पास पड़ा मिला था। लापता बेटे को तलाश रहे पिता को पुलिस ने रविवार को शिनाख्त के लिए बुलाया। पिता ने युवती समेत चार लोगों पर आरोप लगाया है।
कश्मीरी मोहल्ला निवासी आमिर रजा (28) गुरुवार से लापता था। उसने व्हाटसऐप पर स्टेटस लगाते हुए मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले तीन युवकों और पूर्व प्रेमिका पर धमकाने का आरोप लगाया। बेटे के लापता होने पर पिता मोहसिन उसे तलाश रहे थे। जानकारी नहीं मिलने पर सआदतगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर सआदतगंज ने बताया कि शनिवार को शिया यतीमखाने के पास एक शव पड़ा मिला था। जिसकी पहचान नहीं हो सकी। रविवार को हाल में दर्ज हुई गुमशुदगी के आधार पर मोहसिन को शिनाख्त के लिए बुलाया गया। जिन्होंने शव की पहचान बेटे आमिर के तौर पर की है। पिता के मुताबिक आमिर पहले मेडिकल कॉलेज में काम करता था। कुछ वक्त पूर्व नौकरी छूट गई। जिसके बाद वह पान की दुकान लगाने लगा। आमिर की दोस्ती एक युवती से थी। जिससे हाल के दिनों में बातचीत बंद हो गई थी। इसके बाद भी युवती और उसके तीन साथी आमिर को धमका रहे थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में खुदकुशी करने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।